

*वर्तमान सरकार फाइल, फोल्डर और बॉस की सरकार बनकर सिर्फ़ लूट और झूठ में है मशगूल, जनता कर रही है त्राहिमाम – मनीष जायसवाल*
—–
झारखंड में गठबंधन सरकार के 4 साल पूर्ण होने पर हजारीबाग विधायक मनीष जायसवाल ने शनिवार को प्रेस- वार्ता का आयोजन कर झारखंड बीजेपी द्वारा जारी किए गए हेमंत सरकार के खिलाफ आरोप पत्र का लोकार्पण हजारीबाग में किया। विधायक मनीष जायसवाल ने कहा कि फाइल, फोल्डर बॉस की सरकार के 4 साल पूरे हुए। इस दौरान गठबंधन मालामाल रही और झारखंड बदहाल रहा। 23 साल में 4764 दिनों तक बीजेपी ने शासन किया वहीं 10 साल यानी 3625 दिनों तक यूपीए गठबंधन ने शासन किया। वर्तमान राज्य सरकार अपने चुनावी वादे पर पूरी तरह विफल रही है। उन्होंने जनता से किए वादों को अब तक नहीं निभाया है। यह सरकार वोट बैंक की तुष्टीकरण और सरकार के नुमाइंदे सिर्फ़ अपने झोली भरने में मस्त हैं। इस सरकार के कार्यकाल में उग्रवादी फिर सक्रिय हो गए हैं। सरकार महिला, किसान, युवा, व्यवसाई विरोधी है। ट्रांसफर पोस्टिंग का उद्योग चल रहा है और अधिकारी पूरी तरह मनमानी कर रहे हैं। लॉ एंड आर्डर ध्वस्त है और जनता त्रस्त हैं ।
विधायक मनीष जायसवाल ने हेमंत सरकार पर जोरदार प्रहार करते हुए कहा कि झारखंड में अपार साधन के बाद भी अयोग्य हेमंत सरकार ने झारखंडियों के सपने को चकनाचूर कर दिया। हेमंत सरकार ने युवा, महिला, आदिवासी, दलित, पिछड़ा, किसान सहित अन्य वर्गों को किए गए अपने वादे पर सिर्फ मुंगेरीलाल का हसीन सपना ही दिखाई और खुद सत्ता में रहकर भ्रष्टाचार के अखंड में डूबकर मलाई खाते रहें। यह सरकार भ्रष्टाचार, तुष्टिकरण धर्मांतरण एवं लाभ जिहाद को बढ़ाने में मस्त रही और बुनियादी सुविधाओं को लेकर उनकी उदासीनता इस कदर दिखी की जो झारखंड पूर्व की रघुवर सरकार में देश में अपने विकास की गति के लिए जगह बना रहा था उसे भ्रष्टाचार की पराकाष्ठा के लिए कलंकित होना पड़ा। हेमंत सरकार की नाकामियों को गिनाते हुए विधायक मनीष जायसवाल ने कहा कि 5 लाख नौकरी, बेरोजगारी भत्ता, एक साल में 4 जेपीएससी परीक्षा कराने, गरीब महिलाओं को 2000 रुपए प्रतिमाह चूल्हा खर्च, किसानों को 2 लाख का कर्ज माफ़ी और जल, जंगल, जमीन की रक्षा करने का वादा कोरा साबित हुआ। उन्होंने कहा की हेमंत सरकार केंद्र सरकार से सहयोग नहीं मिलने का रोना रोती रही है लेकिन वर्तमान मोदी सरकार द्वारा झारखंड को अपार सहयोग मिला है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने ही भगवान बिरसा मुंडा जी की जयंती को जनजातीय गौरव दिवस घोषित किया। कई राष्ट्रीय योजनाओं को झारखंड की धरती से लांच कर राज्य को लांचिंग पैड बना दिया चाहे वह मुद्रा योजना हो, आयुष्मान भारत योजना हो, विकसित भारत संकल्प यात्रा हो, या जनजातीय आदिवासी न्याय महाअभियान पीएम जनमन योजना हो। देवघर में एयरपोर्ट और एम्स का उद्घाटन, झारखंड की नतिनी द्रौपदी मुर्मू को देश की पहली आदिवासी महिला राष्ट्रपति बनाया, अंडमान निकोबार के एक द्वीप का नाम अमर शहीद परमवीर चक्र विजेता लांस नायक अल्बर्ट एक के नाम पर रखा, एलिवेटेड रोड के साथ टाटा रोड पर स्टील स्लैक से बनाई गई देश की पहली सड़क, 5 मेडिकल कॉलेज का तोहफा, खूंटी कोर्ट परिसर में सोलर प्लांट का उद्घाटन, अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत राज्य में 20 रेलवे स्टेशन का शिलान्यास, वंदे भारत ट्रेन की सौगात, पांच नर्सिंग कॉलेज की सौगात, राज्य के 11 लाख 29 हजार घरों को नल से जल योजना से जोड़ा गया, राज्य में ग्रामीण सड़क की कनेक्टिविटी 55% से बढ़कर 99% तक पहुंचाई गई, संथाल में जल जीवन मिशन के तहत 118 किलोमीटर पाइपलाइन के माध्यम से 780 करोड़ की मेगा जिला पूर्ति योजना सहित कई प्रमुख कार्य शामिल हैं। विधायक मनीष जायसवाल ने स्पष्ट कहा कि वर्तमान गठबंधन की सरकार झारखंड में सिर्फ फाइल, फोल्डर बॉस की सरकार बनकर लूट और झूठ का खेल खेलती रही है लेकिन झारखंड की जनता अब जागरुक हो चुकी है और आने वाले चुनाव में इसका माकूल जवाब जरूर देगी ।

मौके पर विशेषरूप से भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य हरीश श्रीवास्तव, कैलाशपति ओझा, सुदेश चंद्रवंशी, अनिल मिश्रा, भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अमरदीप यादव,भाजपा जिला अध्यक्ष अशोक यादव, जिला महामंत्री विवेकानंद सिंह, सुनील साहू, कोषाध्यक्ष विनोद भगत, मीडिया प्रभारी जयनारायण मेहता, सदर मंडल अध्यक्ष रामचंद्र कुशवाहा, रणधीर पांडेय, कटकमसांडी मंडल अध्यक्ष रीतलाल यादव, दारु मंडल अध्यक्ष बसंत नारायण, सदर विधनसभा क्षेत्र के विधायक प्रतिनिधि दिनेश सिंह राठौड़, विधानसभा के सह विधायक प्रतिनिधि विशाल वाल्मिकी, नगर विधायक प्रतिनिधि आशीष सोनी, सदर विधायक प्रतिनिधि विजय कुमार, कटकमसांडी विधायक प्रतिनिधि किशोरी राणा, दारु विधायक प्रतिनिधि बालदेव बाबू, कृषि एवं पीडीएस विभाग के विधायक प्रतिनिधि इन्द्रनारायण कुशवाहा, मत्स्य, कल्याण और पशुपालन विभाग के विधायक प्रतिनिधि शिवपाल यादव, महिला विधायक प्रतिनिधि ज्योत्सना देवी, सोनी कुशवाहा, लीलावती देवी, पूनम चौधरी, राजकरण पांडेय, समाजसेवी नारायण गुप्ता, प्रीतपाल कालरा, अनूप अग्रवाल, जयप्रकाश, विधायक पुत्र करण जायसवाल, कुणाल उर्फ़ हैप्पी, कन्नू, पंकज मेहता, अभिषेक कुमार, विशेषांक वर्मा, अनुराग मित्तल, अमित सिन्हा,अनीश यादव, राजेश राणा, जितेंद्र, सदर विधायक मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहें ।

There is no ads to display, Please add some





Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com