
आज लायंस क्लब ऑफ़ गोविंदपुर द्वारा वर्ल्ड नेचर कंसर्वेशन डे के अवसर पर क्रीसेंट इंटरनेशनल स्कूल में वृक्षारोपण किया गया!
कुल 40 पौधे लगाए गए! अध्यक्ष लायन रोशन अग्रवाल ने बताया की प्रकृति, जल, भूमि, आकाश, वायु एवं जीव जंतु से मिलकर बना होता है! आज की वर्तमान परिस्थिति में मनुष्य की आवश्यकताओ में बृद्धि की वजह से प्रकृति में बदलाव आ रहा है, जिससे ग्लोबल वार्मिंग / जलवायु में परिवर्तन / वायु प्रदूषण इत्यादि हो रहा है! अतः इसके संरक्षण हेतु हमने वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया है, और कुछ दिनों में प्लास्टिक हटाओ अभियान के तहत क्लब द्वारा कपड़े का थैला बांटा जायेगा!

मौक़े पर क्लब के पर्यावरण चेयरपर्सन लायन डॉ समीम अहमद ने कहा की ये अभियान पुरे वर्ष जारी रहेगा, एवं डिस्ट्रिक्ट गवर्नर के आह्वान पर 15 अगस्त तक 500 पौधे लगवाने का संकल्प लिया! वाईस चेयरपर्सन लायन डॉ अनिल कुमार (प्राचार्य ) ने धन्यवाद ज्ञापन किया! मौक़े पर क्रीसेंट स्कूल के डायरेक्टर लायन ईसा समीम ने कहा की क्लास 6 से लेकर 12 तक के प्रत्येक बच्चों को एक एक पौधा देकर इस कार्यक्रम को आगे बढ़ाया जायेगा!

कार्यक्रम को सफल बनाने में जोन चेयरपर्सन लायन राजेश जायसवाल, लायन एल एन सेन, लायन कमल अग्रवाल, लायन कैलाश दुदानी, लायन पप्पू विश्वकर्मा, लायन प्रशांत सिंह, लायन अमन यादव, लायन अनुराग प्रदीप, लायन सतीश सरिया एवं बिद्यालय के कर्मचारियों का अहम् योगदान रहा!
There is no ads to display, Please add some







Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com
