

*गोबिंदपुर*। गोबिंदपुर मधुबन होटल में लायन डॉ आर.के.शर्मा को दिलाया गया अध्यक्ष पद की शपथ आज तक की सबसे ज्यादा उपस्थिति वाली सभा में लायन डॉ आर.के.शर्मा को कलकता से आये एमजेएफ पीडीजी लायन सुरज बागला जी ने शपथ दिलाई कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डिस्टिक गवर्नर एमजेएफ लायन कमल जैन एमजेएफ लायन,राजीव लोचन,उप जिला पाल एमजेएफ लायन संजय कुमार ,एमजेएफ लायन सुनिल केडिया ,पीडीजी लायन आर.पी.सरिया, पीडीजी,आईएम मेनन,पीडीजी लायन,एल.सी.राठी ,आरसी,मदन मोहन,दिनेश पुरी,कोडिनेटर दीपक उडाणी,लायन प्रशांत पाण्डेय, पड़ोसी क्लबों के सभी अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष, क्लब के, सचिव एस.के.राय,संयुक्त सचिव ईसा शमीम,कोषाध्यक्ष संदीप विश्वकर्मा, सह कोषाध्यक्ष, अमन यादव,डॉ अनिल कुमार, लायन कमल अग्रवाल, राजेश जायसवाल, मो.मोहसिन, प्रशांत सिंह, केडीएन आजाद,एम.एल.शर्मा,डॉ यूएल विश्वकर्मा एल.एन.सेन,कैलाश दुदानी, गणेश रविकर,राकेश कुमार, सतीश सरिया, एमजेएफ अनुप अग्रवाल ,संजय अग्रवाल, गिरधारी अग्रवाल, सुरेश सरिया, विजेंदर साव,एजाज अहमद,रितेश शर्मा आदि उपस्थित रहे .
मौके पर मौजूद पूर्व अध्यक्ष रोशन अग्रवाल ने स-सम्मान वर्तमान अध्यक्ष को स्काट करके मंच आसीन कराया! अध्यक्ष ने निरंतर सेवा कार्य चलाने की बात कही और सदस्य संख्या 100 के पार ले जाने की बात दोहराई नये सदस्य के रूप में डॉ अभिनव गौरव,डॉ नीतु श्रीवास्तव, दीपक कुमार, गोविन्द मोहन,अनुराग गुप्ता एवं संजय कुमार ने क्लब की सदस्यता ग्रहण करते हुए सेवा कार्य में सहयोग की बात कही.

मास्टर आफ सेरोमनी, लायन एसके.राय एवं अनुराग प्रदीप थे सचिव ने सवों को धन्यवाद दिया वेलकम डांस राधिका तिवारी ने किया, इस दौरान,प्रथम लायन लेडी मंजूला जैन,डॉ सुजाता शर्मा, नुपुर जायसवाल, प्रो रागिनी शर्मा, निहारिका, आदि उपस्थित रहे!

There is no ads to display, Please add some





Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com