

*रेलवे भर्ती बोर्ड की नन टेक्निकल कैटेगरी की परीक्षा 9 व 10 मई को*
*अभ्यर्थियों की सुविधा हेतु रेलवे ने शुरू की परीक्षा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन*

*चन्द्रपुरा :* रेलवे भर्ती बोर्ड की नन टेक्निकल कैटेगरी की परीक्षा पॉपुलर कैटेगरी (एनटीपीसी) का द्वितीय चरण (सीबीटी-2) परीक्षा दिनांक 09 एवं 10 मई, 2022 को आयोजित की जा रही है । इस परीक्षा के मद्देनजर अभ्यर्थियों की सुविधा हेतु परीक्षा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है जो निम्न प्रकार है-
————————————-
धनबाद । 05.05.2022
1. ट्रेन नं 03230/03229 गया-भुवनेश्वर-गया परीक्षा स्पेशल का नेसुबोगोमो-बोकारो स्टील सिटी-रांची के रास्ते परिचालन किया जायेगा।गाड़ी सं.03230 गया-भुवनेश्वर परीक्षा स्पेशल गया से 07.05.22 को 20.00 बजे खुलकर अगले दिन 14.30 बजे भुवनेश्वर पहुंचेगी।वापसी में गाड़ी संख्या 03229 भुवनेश्वर-गया परीक्षा स्पेशल भुवनेश्वर से दिनांक 09.05.22 को 20.00 बजे खुलकर अगले दिन 15.30 बजे गया पहुंचेगी।इस स्पेशल ट्रेन में द्वितीय एवं तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 01-01 कोच,शयनयान श्रेणी के 12 कोच तथा साधारण श्रेणी के 05 कोच होंगे।
2. ट्रेन नं03309/03310 धनबाद-विजयवाड़ा-धनबाद परीक्षा स्पेशल का बोकारो स्टील सिटी-रांची-राउरकेला-विशाखापट्टनम के रास्ते परिचालन किया जायेगा।ट्रेन नं.03309 धनबाद-विजयवाड़ा परीक्षा स्पेशल धनबाद से 07.05.22 को 09.00 बजे खुलकर 11.05 बजे बोकारो स्टील सिटी,13.55 बजे रांची रूकते हुए अगले दिन 14.30 बजे विजयवाड़ा पहुंचेगी।वापसी में, गाड़ी संख्या 03310 विजयवाड़ा-धनबाद परीक्षा स्पेशल विजयवाड़ा से दिनांक 09.05.22 को 21.00 बजे खुलकर अगले दिन 20.30 बजे रांची रूकते हुए तीसरे दिन 03.00 बजे धनबाद पहुंचेगी । इस स्पेशल ट्रेन में शयनयान श्रेणी के 12 कोच होंगे ।
3. ट्रेन नं 03313/03314 धनबाद-ब्रह्मपुर-धनबाद परीक्षा स्पेशल ट्रेन का बोकारो स्टील सिटी-रांची-राउरकेला-भुवनेश्वर के रास्ते परिचालन किया जायेगा । गाड़ी सं.03313 धनबाद-ब्रह्मपुर परीक्षा स्पेशल धनबाद से 07.05.22 को 20.00 बजे खुलकर 22.05 बजे बोकारो स्टील सिटी,अगले दिन 00.45 बजे रांची,12.45 बजे भुवनेश्वर रूकते हुए 18.00 बजे ब्रह्मपुर पहुंचेगी।वापसी में,गाड़ी संख्या 03314 ब्रह्मपुर-धनबाद परीक्षा स्पेशल ब्रह्मपुर से दिनांक 10.05.2022 को 22.30 बजे खुलकर अगले दिन 02.35 बजे भुवनेश्वर,14.25 बजे रांची रूकते हुए 20.00 बजे धनबाद पहुंचेगी । इस स्पेशल ट्रेन में शयनयान श्रेणी के 12 कोच होंगे ।
4. ट्रेन नं 03317/03318 धनबाद-नागपुर-धनबाद परीक्षा स्पेशल का बोकारो स्टील सिटी -रांची-राउरकेला-बिलासपुर के रास्ते परिचालन किया जायेगा।गाड़ी सं.03317 धनबाद- नागपुर परीक्षा स्पेशल धनबाद से 07.05.22 को 15.30 बजे खुलकर 17.25 बजे बोकारो स्टील सीटी,19.30 बजे रांची, रूकते हुए अगले दिन 13.00 बजे नागपुर पहुंचेगी।वापसी में, गाड़ी संख्या 03318 नागपुर -धनबाद परीक्षा स्पेशल नागपुर से दिनांक 10.05.2022 को 22.00 बजे खुलकर अगले दिन 13.10 बजे रांची रूकते हुए 18.30 बजे धनबाद पहुंचेगी।इस स्पेशल ट्रेन में शयनयान श्रेणी के 12 कोच होंगे ।

There is no ads to display, Please add some





Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com