

*मशहूर पंजाबी सिंगर दलेर मेहंदी गिरफ्तार, इस मामले में सुनाई गई 2 साल की सजा*
मशहूर पंजाबी सिंगर दलेर मेहंदी को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्हें कबूतरबाजी के मामले में 2 साल की सजा सुनाई गई है. सिंगर पर आरोप है कि उन्होंने गैर कानूनी तरीके से लोगों को विदेश भेजा. इससे पहले पटियाला की ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट कोर्ट ने सिंगर को 2 साल की कैद और 2 हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई थी. अब उन्हें गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया गया है.

*इन धाराओं के तहत चल रहा था केस*

एफआईआर संख्या 498 दिनांक 27 अगस्त 2003 यू/एस 406,420,120बी, 465,468,471 आईपीसी और भारतीय पासपोर्ट अधिनियम में एचएस ग्रेवाल की अदालत ने अपील के खिलाफ आरोपी गायक दलेर मेहंदी को 2 साल की सजा दी है. गौरतलब है कि पहले भी दलेर मेहंदी को 16 मार्च 2018 को जेएमआईसी पटियाला द्वारा 2 साल की सजा दी गई थी.
*18 साल पुराना है मामला*
यह कबूतरबाजी का मामला साल 2003 का है. मामले में दलेर मेहंदी और उनके भाई के खिलाफ कुल 31 केस दर्ज किए गए थे.
*क्या है मामला?*
साल 2003 में दर्ज मामले के मुताबिक मेहंदी ब्रदर्स ने 1998 और 1999 में दो मंडलियां ली थीं. इस दौरान 10 लोगों को ग्रुप मेंबर के रूप में अमेरिका ले जाया गया और वहीं अवैध रूप से छोड़ दिया गया. इसके लिए उन्होंने उन लोगों से मोटी रकम वसूली थी.
There is no ads to display, Please add some





Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com