• Wed. Sep 24th, 2025

मजदूर दिवस पर धनबाद श्रमिक चौक में श्रमिक प्रतिमा पर उजय शर्मा ने माल्यार्पण की

ByAdmin Office

May 1, 2023

 

धनबाद -अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस के मौके पर राष्ट्रीय जनता श्रमिक संघ के केंद्रीय संयुक्त महामंत्री उदय शर्मा ने धनबाद श्रमिक चौक स्थित श्रमिक की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण की । मौके पर उन्होंने कहा कि मजदूरों की प्रतिबद्धता और समर्पण को सम्मान देने के लिए दुनिया भर में हर जगह मजदूर दिवस मनाया जा रहा है । ऐतिहासिक रूप से मजदूर दिवस की शुरुआत अमेरिका से हुई थी । शुरुआत एक बिल पास को लेकर हुई थी का अवधि आठ घंटे से अधिक न हो । कोयला क्षेत्र में लगे संगठित व असंगठित मजदूर के प्रति सरकार कि रवैया उदासीन है । राष्ट्र को ऊर्जा प्रदान करने वाले कोयला श्रमिक आज सुरक्षा ,न्यूनतम मजदूरी व सम्मान से कोसों दूर है और शोषण का शिकार हो रहे हैं उन्होंने केंद्र सरकार के मजदूर विरोधी नीतियों का कड़ा विरोध किया । मौके पर वरुण कुमार प्रेम किशोर रानी कुमारी चंपा देवी दीपक कुमार के अलावे दर्जनों लोग मौजूद थे ।


There is no ads to display, Please add some
Post Disclaimer

स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *