
आज महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मनोज नारायण भगत ने कांग्रेस कार्यालय कृष्ण बल्लभ आश्रम में नगर कांग्रेस कमेटी की एक बैठक की जिसमें कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष मनोज नारायण भगत ने राष्ट्रीय और प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार अपनी नगर कमेटी का विस्तार किया ।
सबसे पहले महानगर अध्यक्ष मनोज नारायण भगत से नवनियुक्त ज़िला अध्यक्ष शैलेंद्र यादव का स्वागत पुष्प गुच्छ, माला पहना कर स्वागत किया । बैठक का मुख्य अतिथि नव नियुक्त जिला अध्यक्ष श्री शैलेन्द्र यादव ने नव मनोनीत कमेटी के सारे पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दी और संगठन को मजबूत करने पर बल देने का अह्वान किया ।

इस अवसर पर बरही के माननीय विधायक श्री उमा शंकर अकेला यादवने भी उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए पार्टी के नीति को जन जन तक पहुचाने का अह्वान किया । पूर्व ज़िला अध्यक्ष श्री विजय यादव ने कमेटी के सदस्यों का अभिनंदन किया और उन्हें अपने अपने वार्ड प्रभार क्षेत्र में पार्टी को मजबूती प्रदान करने का आह्वान किया। पार्टी के नगर कमेटी का विस्तार किया गया जिसमें मुख्य रूप से उपाध्यक्ष कृष्णा किशोर प्रसाद, डॉ दीपक बन्धु, गुड्डू सिंह, परवेज अहमद, मुगेश्वर चौधरी, महासचिव सीताराम यादव, मोहन गुप्ता, सलीक जफर सुभानी, अजय मेहता, इजहार हुसैन, बबलू सिंह, इबरार हुसैन प्यारे, नवनीत सिन्हा उज्जवल, तस्लीम अंसारी, सुंदर ठाकुर सचिव सोनू वर्मा, सुशील बोरोई, रत्नेश सिंह, विक्रम सिंह, प्रेम मेहता, मनीषा टोप्पो, अभय यादव, रंजीत सिंह, प्रदीप कुमार यादव उर्फ निप्पू यादव, जमील अख्तर उर्फ गुड्डू, जमील मोजाबील, सुबोध कुमार यादव, कोषाध्यक्ष कृष्ण गोपाल मिश्रा उर्फ गुड्डू बाबा बनाये गए ।आमंत्रित सदस्य शैलेन्द्र यादव, मिथलेश दूबे, नरेश गुप्ता, अर्जुन सिंह, तारिक रजा, मुख्य आमंत्रित सदस्य ,श्री जय शंकर पाठक, अवधेश कुमार सिंह,जवाहरलाल सिंन्हा, विजय यादव, साजिद हुसैन ।

आज आशीष श्रीवास्तव ने सेकड़ो महिला पुरुष के साथ कांग्रेस के नीति से प्रभावित होकर ज़िला अध्यक्ष शैलेन्द्र यादव और माननीय बरही विधायक श्री अकेला यादव ने फूल माला और पार्टी का पट्टा पहना कर पार्टी में स्वागत किया ।आज के नगर कमेटी की बैठक में मुख्य रूप से बीस सूत्री उपाध्यक्ष जवाहर सिन्हा, झारखंड कोटिनेटर भीम कुमार, पूर्व जिला अध्यक्ष आबिद अंसारी, पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष अवदेश कुमार सिंह, युवा ज़िला अध्यक्ष प्रकाश यादव, प्रदेश डेलीगेट डॉ प्रकाश कुमार, रघु जायसवाल, निसार खान, अनिल उपाध्यया, डॉ भैया असीम, मो रब्बानी, विकास गुप्ता, रवि सिंह, असगरी अंजुम,कोमल कुमारी, शंकर भवशिंका ,सुबोध सिन्हा, बबलू कुशवाहा, ज्ञानी मेहता, सदरूल होदा, अल्पसंख्यक ज़िला अध्यक्ष तस्लीम अंसारी उर्फ दरोगा अंसारी, असरफ अली, मो रबांनी, चिकित्सा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष प्रणय सिन्हा , राजू चौरसिया, कृषि प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष ज्ञानी मेहता, अनुसूचित जाति अध्यक्ष मुकेश पासवान, मंच संचालन मिथलेश दुबे और धन्यवाद ज्ञापन महानगर उपाध्यक्ष कृष्णा किशोर प्रसाद ने किया ।
There is no ads to display, Please add some







Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com
