

रिपोर्ट सत्येन्द्र यादव
कुल्टी,बराकर नीमाकनाली रोड स्थित इनमोसा भवन में बुधवार की देर शाम को इसीएल के सीएमडी सिमरन दता का सम्मान समारोह आयोजित किया गया।

इस दौरान उन्होंने कहां कि इनमोसा एक गैर राजनीतिक संगठन हैं। जो कम्पनी हित में हमेशा सकारात्मक सोच रखता हैं। जिस कारण कोल इंडिया में इस की अलग पहचान हैं। सीएमडी सिमरन दत्ता ने बीसीसीएल एरिया बारह के बारे के बोडरा और सबनपुर के बारे में बताया हैं कि इन दोनों खदान का टैंडर हो चुका हैं। बहुत जल्द उत्पादन भी शुरू होगा। कल्याणी प्रोजेक्ट के लिए तैयारीया जोर-शोर से चल रही हैं। जमीन अधिग्रहण का काम भी चल रहा हैं। जिसके लिए कोयला मंत्रालय से मंजूरी भी मिल गई हैं। उस प्रोजेक्ट से सटकर एक पाइपलाइन गई हुई हैं। कल्याणेश्वरी में 700 एकड़ जमीन चाहिए और मौजूद समय में 500 एकड़ हैं। जमीन अधिग्रहण का प्रयास चल रहा हैं।

जिसके लिए पावर प्लांट का सहयोग लिया जा रहा हैं। उत्पादन में उसके हिस्सेदारी की भी बात कही गई और उन्होंने कहां की दहीबाड़ी कोलियरी में उत्पादन को लेकर टैंडर हो चुका हैं। मौजूद समय में एरिया बारह दो हजार टन कोयला का उत्पादन कर रहा हैं। लेकिन आने वाले समय में बहुत ही पॉजिटिव रिपोर्ट सुनने को मिलेगी।
इस मौके पर इसीएल की डायरेक्टर प्रशनल आहूति स्वाइन, इनमोसा प्रमुख पीके मिश्रा तथा सचिव एन के सिंह मौजूद थे।
There is no ads to display, Please add some





Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com