
हजारीबाग नगरपालिका द्वारा नगर प्रवेश पर रघुवर सरकार के समय नगर विकास अधिसूचना संख्या 10/2016 के आलोक मे टेंडर करते हुए झारखंड में मात्र 2 जिलों में चुंगी टैक्स लेना तुगलकी फरमान है। हजारीबाग नगर पालिका में सुविधा नहीं शोषण किया जा रहा है टैक्स लिया जाता है गाय के दूध की तरह परंतु नगर पालिका खून पीने का प्रयास कर रही है आज महंगाई 4 गुना बेरोजगारी 8 गुना भ्रष्टाचार कई गुना बढ़ा हुआ है कोरोना महामारी के तंज से हजारीबाग के जनता बेवस है। वाहन खरीदने के समय रोड टैक्स टोल टैक्स नगरपालिका टैक्स होल्डिंग टैक्स ट्रेड लाइसेंस टैक्स जीएसटी सीएसटी इनकम टैक्स देता है इसके बाद भी नगर प्रवेश पर गाड़ियों से तुगलकी टैक्स लेना जले पर नमक छिड़कने जैसा है यह टेक्स गरीब किसान मजदूर व्यापारी आम जनता से सीधे जुड़ा हुआ है किसान नगर मैं अनाज सब्जी दूध बेचना छोड़ देंगे, किराया बढ़ने से जनता प्रखंड स्तरीय मार्केटिंग करेंगे, जिससे नगर वासियों एवं व्यापारियों को भारी क्षति होगा। नगर पालिका में महापौर उपमहापौर विधायक सांसद सभी माननीय बीजेपी के है माननीय मेयर रोशनी तिर्की के देखरेख में नगर आयुक्त के द्वारा यह तुगलकी फरमान लागु किया गया है झारखंड सरकार को बदनाम करने के नियत से जिला परिवहन विभाग के बिना सहमति से यह काला कानून थोपा गया है नगर प्रवेश पर सब्जी अनाज दूध ईटा बालू गिट्टी छरी मालवाहक गाड़ियों मे टैक्स लगने से उपरोक्त सभी सामानों मे महंगाई बेतहाशा बढ़ेगा। यात्रियों का किराया बढ़ेगा। यह बातें हजारीबाग के पूर्व महागठबंधन विधायक प्रत्याशी एवं कुशवाहा महासभा के केंद्रीय मुख्य सलाहकार डॉ आरसी मेहता ने नगर आयुक्त को ज्ञापन सौंपने के बाद कहां। डॉ मेहता ने झारखंड के माननीय मुख्यमंत्री को हजारीबाग के कल्याण हेतु हस्तक्षेप करने का अनुरोध किए एवं नगर आयुक्त से चुंगी शुल्क निरस्त करने का माग किया। यह टैक्स मुगलों के जजिया कर एवं अंग्रेजों के रोलेट एक्ट टैक्स को आद दिलाता है लागू कराने वाले याद रखें, जनता सब जानती है समय आने पर बेबस जनता जवाब देगी। लाठी के बल पर टैक्स लेनदेन में जनाक्रोश भडकेगा। प्रत्येक दिन कानून व्यवस्था बिगडेगा। एक सप्ताह के अंदर निरस्त नहीं होने पर हाईकोर्ट में पीआईएल दर्ज किया जाएगा। तदोपरांत अनिश्चितकालीन सत्याग्रह आंदोलन किया जाएगा। ज्ञातव्य हो हजारीबाग नगवा टोल टैक्स गैर कानूनी तरह से लेने की कोशिश की गई थी जिसमें 90 दिन के सत्याग्रह के बाद, केंद्र सरकार को निरस्त करना पड़ा है।
नगर आयुक्त से मांग सौपने वाले में मुख्य रूप से कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष लालमोहन रविदास मंडल उपाध्यक्ष श्री जागेश्वर यादव मंडल सचिव श्री भुनेश्वर राणा गिरधारी महतो सीताराम कुशवाहा साजिद अली खान बाबर अंसारी माशूक अंसारी इत्यादि भाग लिया।

There is no ads to display, Please add some







Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com
