
*धनबाद :* शहर में अंडरग्राउंड मानवरहित गैस इंसुलेटेड सबस्टेशन (जीआइएस) से अक्टूबर माह से बिजली आपूर्ति शुरू कर दी जायेगी. कुसुम विहार में बन रहे जीआइएस सबस्टेशन का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है.
जेबीवीएनएल के अधिकारियों के अनुसार अगस्त माह में सबस्टेशन को चार्ज कर ट्रायल किया जायेगा. सबकुछ ठीक रहा तो सितंबर के अंतिम अथवा अक्टूबर के प्रथम सप्ताह से इस सबस्टेशन से बिजली आपूर्ति शुरू कर दी जायेगी.

बता दें कि झारखंड संपूर्ण बिजली आच्छादन याेजना (जसबे) के तहत धनबाद के कुसुम विहार और निरसा इंडस्ट्रीयल एरिया में लगभग सात-सात करोड़ रुपये की लागत से जीआइएस का निर्माण किया जा रहा है. रांची के बाद जीआइएस धनबाद में दूसरा मानव रहित सबस्टेशन हाेगा.

*जीआइएस को कांड्रा से मिलेगी बिजली :*
गाेविंदपुर के कांड्रा स्थित ग्रिड से दाेनाें जीआइएस काे जाेड़ने की याेजना है. कुसुम विहार स्थित बने जीआइएस सबस्टेशन को कांड्रा से जोड़ने का कार्य लगभग पूरा कर लिया गया है. जीआइएस सब-स्टेशन की खास बात यह है कि इसमें मेंटनेंस की जरूरत नहीं पड़ती. गैस कूलेंट भी हाेता है.
इससे ओवरहीटिंग की आशंका नहीं रहती. ऐसे में उससे 24 घंटे निर्बाध बिजली सप्लाई करना संभव हाेता है. जीआइएस का निर्माण पूरा हाेने से कुसुम विहार, सरायढेला, काेयला नगर के साथ निरसा इंडस्ट्रीयल एरिया की बड़ी आबादी काे लाेडशेडिंग की समस्या से छुटकारा मिल जायेगा.
There is no ads to display, Please add some







Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com
