
*धनबाद :* आज राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल के प्रांगण में दी आर्ट ऑफ लिविंग की अंतराष्ट्रीय प्रशिक्षिका श्रेया चुग जी के साथ 150 लोगो ने इंट्यूशन प्रोग्राम का अनुभव किया। धनबाद के अलावा बोकारो, जमशेदपुर, हजारीबाग, पटना, जामतारा, दुर्गापुर, चिरकुंडा, अंडाल, बेगूसराय, कतरासगढ इत्यादी से 55 बच्चो के साथ साथ उनके माता पिता, अभिभावक ने भाग लिया। हिमाचल प्रदेश की वरीय प्रशिक्षिका श्रद्धा रुक्मणि देवी और धनबाद की वरीय प्रशिक्षिका सोनाली सिंह ने सुगम कराया।
अंतर्ज्ञान का अर्थ है सही समय पर सही विचार करना।”
गुरुदेव श्री श्री रवि शंकर जी।
हमारी चेतना में अपार अज्ञात क्षमता है। अंतर्ज्ञान प्रक्रिया बच्चों को दिमाग की संभावनाओं को सुरक्षित रूप से टैप करने में मदद करती है। यह मन को पांच इंद्रियों से परे देखने और अंतर्ज्ञान या छठी इंद्री तक पहुंचने में सक्षम बनाता है। एक मजबूत और अच्छी तरह से विकसित अंतर्ज्ञान आपको अच्छे निर्णय लेने, बेहतर संवाद करने और आत्मविश्वास बनाने में मदद करता है। अंतर्ज्ञान खोज और नवाचार में सहायता करता है। इसने बेहतर अकादमिक प्रदर्शन और पारस्परिक संबंधों को दिखाया है।
चूंकि यह कुछ अंतर्निहित है और हमारे दैनिक जीवन में स्पष्ट नहीं है, अंतर्ज्ञान को विकसित करने का प्रश्न प्रासंगिक और दिलचस्प हो जाता है। इस कार्यशाला में बच्चो को अत्यंत सहज भाव से अंतर्ज्ञान की वृद्धि हुई।
इस कार्यशाला को सफल व सुचारू रूप से आयोजन में दी आर्ट ऑफ लिविंग झारखंड चिल्ड्रेन एंड टीन्स कोऑर्डिनेटर मयंक सिंह, के साथ प्रशिक्षिका अनुप्रिया गुप्ता, वॉलंटियर सोनी कुमारी, पिंटू सिंह, बबिता सिंह, बिनोद तुलसियान, प्रिंसिपल सुमंत मिश्रा, रामाधार प्रसाद इत्यादि ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।
चिल्ड्रन एंड टींस कोऑर्डिनेटर मयंक सिंह और सोनाली सिंह ने इस कार्यक्रम का सुवस्थित व सुचारू रूप से आयोजन किया। वंदना सिंह, अवनी ध्रीति, रिद्धि गुप्ता, नलिनी ने अपने अंतर्ज्ञान का निरंतर अभ्यास से सबको मंत्रमुग्ध किया और प्रेस के आए मेंबर्स के सामने अपनी प्रज्ञा का हुनर को प्रस्तुत किया। आए सभी परिजन अत्यंत संतुष्ट और खुश हुए और दुसरो को इस ज्ञान में जुड़ने की संकल्प उठाई।
There is no ads to display, Please add some







Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com
