
*धनबाद :* रविवार को डीएवी पब्लिक स्कूल कोयला नगर के सभागार में आयोजित शिक्षकों के लिए दो दिवसीय कार्यशाला का समापन हो गया कार्यशाला के समापन पर शिक्षकों को संबोधित करते हुए विद्यालय के प्राचार्य एन. एन. श्रीवास्तव ने शिक्षकों को विशेष टिप्स दिए तथा आशा व्यक्त की कि शिक्षक एक्टिविटी बेस्ड लर्निंग को ध्यान में रखते हुए बच्चों को शिक्षित करने का प्रयास करेंगे उन्होंने विभिन्न विषयों के मास्टर ट्रेनररो जो कि विभिन्न विषयों पर डीएवीसीएमसी के द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त करके आए हैं उनको अपने प्रशिक्षण के अनुभवों को समग्र रूप से साझा करने की हिदायत दी उन्होंने मास्टर ट्रेनररो को एवं शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा की विभिन्न विषयों के प्रशिक्षक मास्टर ट्रेनररो के द्वारा प्रशिक्षण पाकर सभी शिक्षक उस आधुनिक पद्धति को अपने-अपने स्कूलों में उतारने का प्रयास करेंगे एवं बच्चों के बौद्धिक एवं कौशल आत्मक क्षमताओं को बढ़ाने के लिए शिक्षा के अलग जगाने की प्रयास करेंगे। उन्होंने बताया कि प्रतिवर्ष डीएवीसीएमसी नई दिल्ली के द्वारा विभिन्न मास्टर ट्रेनररो को प्रशिक्षित किया जाता है ताकि वे अपने-अपने विद्यालयों में जाकर शिक्षा के नए स्वरूप को अवतरित करा पाएंगे डीएवी पब्लिक स्कूल झारखंड जोन के रीजनल ऑफिसर डॉ. केसी श्रीवास्तव ने सभी शिक्षकों को उत्साहवर्धन करते हुए आशा जताई कि शिक्षक सभी प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनररों से शिक्षा के क्षेत्र में आए विभिन्न बदलावों एवं नए स्वरूपों से अवगत हुए होंगे तथा उन्हें अपने अपने विद्यालय के छात्रों को अवगत कराएंगे उन्होंने इस तरह के शिक्षण कार्यशाला के आयोजन के लिए डीएवी कॉलेज मैनेजिंग कमिटी का आभार व्यक्त किया तथा उन्होंने प्राचार्य एन. एन. श्रीवास्तव की हौसला अफजाई करते हुए आशा व्यक्त की कि उनके नेतृत्व में डीएवी पब्लिक स्कूल झारखंड जॉन-सी आगामी प्रतियोगिताओं में अपने छात्रों का लोहा मनवाएगा उन्होंने विद्यालय के प्राचार्य एन. एन. श्रीवास्तव की भूरी प्रशंसा की एवं उन्हें भविष्य में ऐसे कार्यशाला आयोजित करने की सलाह दी विद्यालय के प्राचार्य एन. एन. श्रीवास्तव ने सभी मास्टर ट्रेनर लोगों को उनके प्रशिक्षण कौशल के लिए धन्यवाद दिया एवं आशा व्यक्त की कि शिक्षक भविष्य में शिक्षा के क्षेत्र में आए नए नए बदलावों को अच्छी तरह से समझ कर छात्र हित में शिक्षा का प्रसार करेंगे इस कार्यशाला में 15 स्कूलों के लगभग 800 शिक्षकों ने भाग लिया दिल्ली कॉलेज मैनेजिंग कमिटी नई दिल्ली के द्वारा विभिन्न विषयों के मास्टर ट्रेनर इस प्रकार थे भौतिक विषय में अरविंद पात्रा एवं शरद श्रीवास्तव जीव विज्ञान में आरके श्रीवास्तव फिजिकल एजुकेशन में सुनील कुमार पटनायक लाइब्रेरी साइंस में अनिल कुमार अर्ली चाइल्डहुड एवं की डीपी में मौसमी दास संगीत शिक्षा में सी.पी. मिश्रा एवं कला शिक्षा में इंद्रनिल मुखर्जी मुख्य रूप से मास्टर ट्रेनर के रूप में मौजूद थे।वहीं कंप्यूटर विज्ञान में मास्टर ट्रेनर की भूमिका में वैद्यनाथ गृहचार्य मौजूद थे
There is no ads to display, Please add some







Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com
