

अंकित केशरी (AVN)
झरिया। बस्ताकोला भेड़ाकांटा बस्ती में रह रहे स्थानीय लोगों के द्वारा भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्रीमती रागिनी सिंह के सम्मान में अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया जहा बतौर मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्रीमती रागिनी सिंह उपस्थित हुई ।

वही विशिष्ठ अतिथि के रूप में भाजपा अनुसूचित जाति के प्रदेश अध्यक्ष सह चंदनक्यारी के विधायक श्री अमर कुमार बाउरी थे जहा स्थानीय लोगो के द्वारा श्रीमती रागिनी सिंह एवं श्री अमर बाउरी जी को पुष्प गुच्छ एवं माला पहनाकर स्वागत अभिनंदन किया गया।

वही श्रीमती रागनी सिंह जिंदाबाद के नारे लगाए बताते चले कि भेड़ाकांटा बस्ती में रहने वाले ग्रामीणों ने कुछ माह पूर्व श्रीमती रागिनी सिंह से मिलकर पानी बिजली नियोजन समेत अपनी कई समस्याओं से अवगत कराया था जिसके उपरांत श्रीमती सिंह के अथक प्रयास के बाद बीसीसीएल प्रबंधन एवं आउटसोर्सिंग प्रबंधन के द्वारा सहमति बन जाने के बाद वहा रह रहे लोगो की समस्याओं का निवारण कर दिया गया जिसकी खुशी जाहिर करते हुए आज भेड़ाकांटा बस्ती के रहने वाले हजारों ग्रामीणों ने श्रीमती सिंह का स्वागत अभिनंदन कर उनके इस सार्थक प्रयास के लिए उनका आभार प्रकट किया।वही मंच के माध्यम से ग्रामीणों को संबोधित करते हुए श्रीमती रागिनी सिंह ने कहा कि मुझे इस बात की बहुत खुशी है कि आज मेरा काटा बस्ती के लोगों को अपनी समस्याओं से निजात मिल गया और इस कार्य के लिए मैं यहां के युवा साथियों को बधाई देती हूं जिनके द्वारा लगातार प्रयासरत रह कर मुझे समस्याओं से अवगत कराया जिसके फलस्वरूप आज यहां के लोगो पानी सहित अन्य सम्मास्याओं का समाधान करने में सफलता मिली है मैं आगे भी आप लोगो के लिए आगे भी लड़ाई जारी रखूंगी और आगे भी आप सभी के समस्याओं के समाधान को प्रयासरत रहूंगी। भारतीय जनता पार्टी और उनके कार्यकर्ताओं का एक मात्र लक्ष्य जनता का सेवा ही है।वहीं मंच को साझा करते हुए पूर्व मंत्री सह चंदनक्यारी के विधायक अमर बाउरी जी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है और आगे भी जनता के हित में कार्य करती रहेगी आप सभी के प्यार और आशीर्वाद से आज दलित समाज का विधायक के रूप में प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला आप सभी अपने बच्चो को पढ़ाने लिखाने का काम करे जिससे उनका भविष्य सुधारने का काम करे जिससे उनके आने वाले भविष्य में सुधार आए गरीब घर में पैदा होना नियति थी लेकिन गरीब मरना या जीना आपके हाथ में है मैं आप सभी के साथ हमेशा खड़ा था और रहुगा।
वही कार्यक्रम की अध्यक्षता राजू दास ने की वही रंजीत दास अहल्लाद बाउरी सुशील बाउरी अजीत दास बंटी दास बिक्रम दास की भूमिका अहम थी इस दौरान मौके पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष उमेश यादव बस्ताकोला मंडल अध्यक्ष संतोष शर्मा जमुनादास कैलाश दास धनंजय बावरी सूरज बावरी किरण देवी आशा देवी उपाशी देवी पूर्णिमा देवी लक्ष्मी देवी अनीता देवी बेला देवी सीमा दास सुलोचना देवी मंजू देवी तारिणी देवी सीमा बावरी के अलावा सैकड़ों की संख्या में स्थानीय ग्रामीण मौजूद थे।
There is no ads to display, Please add some







Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com
