

धनबाद :लोयाबाद। सेंदरा बाँसजोड़ा परियोजना में संचालित साकारमास जॉइन्ट भेक्चर डेको प्राइवेट लिमिटेड आउटसोर्सिंग कंपनी में मंगलवार को जिला प्रशासन द्वारा धारा 144 के तहत निषेघाज्ञा लगाए जाने के वाबजूद भी ढुलू समर्थक सह बंद समर्थक व जलेश्वर महतो समर्थक सह कंपनी समर्थको ने पुलिस प्रशासन के मौजूदगी में जमकर उड़ाई धारा 144 की धज्जियां लगाये नारे। ढुलू महतो समर्थक सह बंद समर्थक आंदोलनकारियों का अनिश्चितकालीन चक्का जाम आन्दोलन सिजूआ एरिया पांच के महाप्रबंधक कार्यालय में वार्ता में आश्वाशन के बाद आन्दोलन स्थगित।
बताया जाता है कि ढुलू समर्थक सह बंद समर्थक बाँसजोड़ा परियोजना में संचालित साकार मास जॉइन्ट भेक्चर डेको कंपनी में नियोजन की मांग को लेकर के पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत बंदी की घोषणा की गई थी। वही सोमवार को देर रात में जिला प्रशासन द्वारा विधि व्यवस्था भांग ना हो शांति व्यवस्था बनी रहे इसके लिए निषेघाज्ञा लागू किया गया था जिसको लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के दृष्टिकोण से अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती कर बाँसजोड़ा परियोजना के कार्य स्थल की ओर जाने वाले मार्ग पर बेरीकेट लगा दिया था ताकि परियोजना के अंदर कोई भी अनाआवश्यक लोग प्रवेश ना करे।

साथ ही पुलिस प्रशासन द्वारा ड्रोन कैमरा चला कर परियोजना का निगरानी की जा रही थी। साथ ही पुलिस ने बस्ती के आस पास खड़े ग्रमीणों को 144 लागू है अपने अपने घर जाये यह खड़ा ना रहने की भी हिदायत दी गई थी।लेकिन फिर भी सैकड़ो की संख्या में बंद समर्थक महिला, पुरुष, परियोजना की ओर जाने लगे।जिसे पुलिस बल ने कंपनी के भीव्यु पॉइंट में रोकने की भरपूर प्रयास किया पर उन्हें रोक नही सके।हलांकि पुलिस ने माइक से अलाउंस करते हुए कहा कि 500 मीटर की परिधि में 144 के तहत निषेघाज्ञा लगा हुआ है आप लोग कंपनी के कार्य स्थल पर नही जायें।इस दौरान पुलिस द्वारा तीन बार बंद समर्थक आन्दोलनकारी महिला पुरूष को रोका गया ।फिर भी महिलाओं के आगे पुलिस की एक ना चली और महिला अपने हाथ में झाड़ू लिये कंपनी के कार्य स्थल पर पहुँचकर काम को रोक कर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन में बैठ कर अपने मांग के पक्ष में अड़ गए ।इधर कंपनी के कार्य स्थल पर धनबाद डीएसपी दीपक कुमार,धनबाद थाना प्रभारी प्रमोद पांडेय,पुटकी सीओ विकाश आन्नद , जोगता थाना प्रभारी राजेश कुमार,मुनीडीह ओपी प्रभारी संतोष कुमार महतो,ईस्ट बसेरिया थाना प्रभारी रूपेश कुमार सिंह,गोन्दूडीह थाना प्रभारी रजन कुमार झा,तेतुलमारी थाना प्रभारी लव कुमार चौधरी,लोयाबाद थाना प्रभारी सत्यजीत कुमार, एसआई राहुल सिंह,प्रताप उरांव सीआईएसएफ इंसपेक्टर जीएल मीणा, नील मणि मिश्रा,समेत पुलिस सीआईएसएफ बल पहुँच गए,जहां धनबाद डीएसपी दीपक कुमार ने महिला रैयतों को धारा 144 लागू होने का हवाला देते हुए वहाँ से हटाया।सभी महिला

कंपनी के कार्य स्थल से हट कर कंपनी के भिव्यु पॉइन्ट में जा बैठी उधर बाँसजोड़ा काटा घर की ओर से जलेश्वर महतो समर्थक सह कंपनी समर्थक कांग्रेस पार्टी का हाथों में झंडा लिये जुलूस के शक्ल में नारे बाजी करते हुए कंपनी के कैम्प के समीप पहुँचकर ढुलू महतो मुर्दाबाद ढुलू महतो की गुंडागर्दी नही चलेगी की नारेबाजी करने लगे। जहां पुलिस प्रशासन ने जुलूस को रोक कर धारा 144 लागू होने का हवाला देते हुए समझा बुझाकर वापस जाने को कहा लेकिन कांग्रेस समर्थक भी उक्त स्थल पर रुक गया। हलांकि उस समय दोनों पक्षों के बीच तनाव पूर्ण स्थिति बन गई थी परंतु पुलिस की सूझबूझ की वजह से दोनों के बीच होने वाली टकराव रोक दिया गया। वही धनबाद विधि व्यवस्था दीपक कुमार ने कहा कि स्थानीय लोगों द्वारा नियोजन की मांग को लेकर यह विरोध प्रदर्शन किया गया है यहां हम लोग में व्यवस्था कर रखी है विधि व्यवस्था उत्पन्न किसी के द्वारा किया गया तो उसे बक्शा नहीं जाएगा प्रबंधन के लोगों से इस समाधान के लिए वार्ता हो रही है 144 उल्लंघन करने वाले पर मजिस्ट्रेट द्वारा संज्ञान लेने पर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।जिसके पश्चात घंटो देर बाद प्रशासन की पहल से बीसीसीएल अधिकारियों से समझौता वार्ता करवाने पर राजी हुए जिसमे ढुलू महतो समर्थक सह बंद समर्थक को पांच सदस्य को सिजूआ एरिया पांच के महाप्रबंधक कार्यालय में वार्ता के लिए बुलाया गया।जहाँ चार पक्षीय वार्ता हुई जिसमें 10 दिनों के बाद 1जुलाई को वार्ता कर मांग पूरी करने का आश्वासन दिया गया।तबपश्चात आन्दोलन स्थगित हो गया।
There is no ads to display, Please add some





Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com