
रिपोर्ट अरविंद सिंह
झरिया। झरिया क्षेत्र में किसी की मनमानी नहीं चलने देंगे, जब तक लोगों को घर नहीं मिल जाता एक भी घर खाली नहीं करने देंगे। मजदूर पहले हैं परियोजना बाद में उक्त बातें जनता मजदूर संघ के केंद्रीय संगठन सचिव हर्ष सिंह ने रविवार को साउथ तीसरा हाजिरी घर के समीप जनता मजदूर संघ के कार्यालय उद्घाटन के बाद पत्रकारों को बताई।
उन्होंने कहा कि हमारे लिए सबसे पहले मजदूर है, आउटसोर्सिंग परियोजना चलाने से पहले आसपास के लोगों का पुनर्वास का पूरी व्यवस्था करना होगा जब तक लोगों को बेहतर पुनर्वास नहीं होगा एक भी घर खाली नहीं होने देंगे प्रदूषण के सवाल पर कहा कि लोदना के जीएम से बात हुई है सरकार और विभाग को पत्र भेजकर अवगत करा दिए हैं इस पर नियंत्रण हो। डीजीएमएस की ओर से जांच कराई गई है 1 माह के अंदर समस्या के समाधान की बात कही गई है यदि उस पर पहल नहीं हुआ तो परियोजना चलने नहीं देगे। डीजीएमएस का जो नियम है उसी के अनुसार आउटसोर्सिंग परियोजना चलाना होगा। गोल्डन पहाड़ी आदि क्षेत्रों में जो पीट वाटर की समस्या है उसके समाधान के लिए लोदना क्षेत्र के महाप्रबंधक बीके सिन्हा से दूरभाष पर बात किया श्री सिन्हा को स्पष्ट चेतावनी दिया कि पानी नहीं मिला तो परियोजना का काम नहीं चलने देंगे लोगों को पहले पानी चाहिए जल ही जीवन है। बीके सिन्हा ने कहा कि जल्द से जल्द पाइपलाइन जा रहा है सबको पानी मिलेगा। इसके अलावा संगठन विस्तार पर भी चर्चा की गई और कहा गया कि मजदूर और लोगों की आस्था हमारे संगठन पर बढ़ रहा है यूनियन के काम से मजदूर खुश है नए-नए लोग आ रहे हैं आने वाला दिन में और भी लोग संगठन से जुड़ेंगे। अजय सिंह के नेतृत्व में दर्जनों लोग जनता मजदूर संघ का सदस्यता ग्रहण किया। मौके पर मुन्ना सिंह, रामकृष्ण पाठक, मनोज सिंह, अक्षय यादव, मल्लू सिंह, उमाशंकर शाही, शैलेंद्र सिंह, अनिमेष सिंह, कन्हैया चौहान, जीतू मोदक, राजू राय, बबलू सिंह, अजय पासवान सुजीत सिंह रमेश राम, नसीब चौहान, कुमार अंकित दीपक राय, रामबाबू सिंह, समरजीत सिंह, दीपक सिंह आदि थे। फ़ोटो

There is no ads to display, Please add some







Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com
