

चौपारण: गोरहर से चोरदाहा तक सिक्स लेन सड़क निर्माण कार्य जोरो पर है। कई स्थानों पर सड़क अधिग्रहण को लेकर विवाद चल रहा है। शनिवार को जमीम व मकान अधिग्रहण की समस्याओं को लेकर पिपरा के रैयत बरही के पूर्व विधायक से मुलाकात किया।
पिपरा के रैयतों ने बताया की बताया कि एनएचआई के अधिकारी व सड़क निर्माण कंपनी के संवेदक मनमानी कर रहा है । रैयतों ने पूर्व विधायक से कहा कि 15 वर्ष पहले फोर लेन सड़क निर्माण में लगभग 47 रैयतों को अभी तक राशि नही मिला है। पुनः सिक्स लेन सड़क निर्माण में बहुतों रैयतों को मुआवजा का राशि नही मिला और जमीन व मकान अधिग्रहण के लिए दबाव बनाया जा रहा है।

रैयत सीताराम राणा ने बताया कि मेरे मकान का मापी किया गया जबकि नोटिस नही मिला और मकान तोड़ने के लिए बल का प्रयोग किया जा रहा है।
भाजपा मंडल अध्यक्ष सुरेश साव में बताया कि पिपरा के कई रैयतों का जमीन नापी से अधिक अधिग्रहित किया जा रहा है। कहा पिपरा के समस्याओं को लेकर डीसी, एनएच अधिकारियो के साथ सीएम व पीएम को भी पत्र लिखा गया है। पूर्व विधायक ने एनएच पीडी से टेलीफोनिक वार्ता कर उक्त समस्याओं से अवगत कराया।

पूर्व विधायक ने मांग किया कि जब तक पिपरा के रैयतों के समस्या का समाधान नही होता तब तक सड़क निर्माण कार्य व जमीन और मकान अधिग्रहण का कार्य रोका जाए। इस पर पीडी ने मंगलवार को कैम्प लगाकर समस्याओं का समाधान किया जाएगा।
मानवता के नाते थोडा समय मिलना चाहिए,पुनर्वास की व्यवस्था हो – पूर्व विधायक मनोज यादव
सियरकोनी में लाईन होटल, गुमटी, टायर दुकान से प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से हजारों लोग रोजगार से जुड़े हैं। लगभग चालीस साल से लोग वहां व्यवसाय कर रहे थे। ऐसे में बारिश में होटल व अन्य दुकान तोडने से पहले मानवता के नाते समय देना चाहिए था। अब इन्हें विस्थापित किया गया है तो इनके पूनर्वास के लिए व्यवस्था करना चाहिए। कई लोग बेरोजगार हो गए उनके लिए रोजगार की व्यवस्था होनी चाहिए।
मौके पर सीताराम राणा, छोटू चनद्रवंशी, गुड्डू गुप्ता, अजय पासवान, दुलार साव, योगेंद्र कुमार, नंदू कुमार, सकदेव साव, सुखदेव साव, सकलदेव साव, अरुण साव, विवेक साव, ननकू राणा, सुमीत कुमार, अमीत कुमार, सुनील गुप्ता, मंटू राणा, जीतू साव, प्रभु साव, सिंटू कुमार, प्रभात रॉय, छोटन राणा, सन्दीप चनद्रवंशी, सुनील साव, नितेश कुमार, विकास गुप्ता, सागर कुमार, राहुल कुमार, रौशन कुमार,।
There is no ads to display, Please add some





Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com