• Thu. Sep 25th, 2025

ग्रामीण एसपी के निर्देश पर कापासारा ओसीपी के सभी अवैध कोयला मुहाने की भराई आज से

ByAdmin Office

Nov 25, 2023

 

धनबाद
निरसा : ग्रामीण एसपी के निर्देश पर ईसीएल मुगमा क्षेत्र के कापासारा कोलियरी क्षेत्र के अवैध कोयला मुहाने को भरने का काम ईसीएल प्रबन्धन ने आज से शुरू कर दिया है ।
रात हो या दिन ब्यापक पैमाने पर यंहा से कोयला चोरी होती रही है । अवैध कोयला के वर्चस्व को लेकर आये दिन मारपीट की घटना घटती है ।

यह अभियान लगभग एक माह तक चलने की उम्मीद है । कापासरा ओसीपी में शाम ढलते ही कोयला चोरी का जमावड़ा लग जाता है । पुलिस,सीआईएसएफ और ईसीएल सिक्युरिटी के बावजूद चोरी रुकने का नाम नही लेता । अबतक तीनों एजेंसियां नाकारा साबित हुई हैं । दिखावे के तौर पर ऊंट के मुह पर जीरा वाली कहावत साबित हुई है । आज करीबन 5 मुहाने की अवेद्युत खनन की भराई की गई है ।

ब्यापक पैमाने पर हो रही कोयला चोरी की सूचना पर ग्रामीण एसपी ने क्षेत्र का निरीक्षण किया था , उन्होंने एसीएल प्रबन्धन को निर्देश दिया था कि अबिलम्ब सभी अवैध मुहाने को युद्ध स्तर पर भराई कराई जाय । इसी आलोक में भराई का अभियान जारी किया गया है ।


There is no ads to display, Please add some
Post Disclaimer

स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *