

*गंगा-सतलज एक्सप्रेस में बम की सूचना मिलने पर हड़कंप सा मच गया।*
*वाराणसी के कैंट स्टेशन पर ट्रेन की एक-एक बोगी की हुई चेकिंग लगभग ढाई घंटे देर से ट्रेन रवाना हुई।*

वाराणसी में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के आगमन से पहले रविवार की सुबह गंगा-सतलज एक्सप्रेस ट्रेन में बम की सूचना पर हड़कंप मच गया। आनन-फानन कैंट रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ, जीआरपी और जिला पुलिस ने बम निरोधक दस्ते की मदद से ट्रेन की एक-एक बोगी को खंगालना शुरू किया। लगभग ढाई घंटे की मशक्कत के बाद ट्रेन से कोई भी संदिग्ध सामग्री बरामद नहीं हुई। बम निरोधक दस्ते की सहमति के बाद 8:45 बजे ट्रेन को रवाना कर दिया गया।

There is no ads to display, Please add some





Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com