

हजारीबाग-कृषि मंत्री श्री बादल पत्रलेख को कोडरमा लोकसभा प्रभारी बनाए जाने पर कोडरमा लोकसभा के साथ-साथ लोकसभा में पडने वाले कोडरमा बरकट्ठा बगोदर राजधनवार गानडे डुमरी विधानसभा के कांग्रेस कार्यकर्ताओं में ऊर्जा उत्पन्न हुआ है लोक सभा में पढ़ने वाले सभी विधानसभा को निश्चित तौर पर जीता जाएगा, क्योंकि जन-जन के सन्यासी नेता श्री बादल पत्रलेख कार्यकर्ताओं में ऊर्जा उत्पन्न करते है यह बातें कांग्रेस प्रमंडलीय स्वास्थ्य अध्यक्ष उत्तरी छोटा नागपुर डॉ आरसी मेहता ने कांग्रेस द्वारा तिलैया में आयोजित जूडेगा भारत जीतेगा “इंडिया” कार्यक्रम से लौट के बाद अपने निजी कार्यालय में कहा। डॉ मेहता ने कहा कि देश के जनता इंडिया गठबंधन की ओर देख रहा है निश्चित तौर पर 2024 में सत्ता परिवर्तन होगा इंडिया गठबंधन जीतेगा,जिसका भावी प्रधानमंत्री श्री राहुल गांधी होंगे। आज देश में बेरोजगारी महंगाई भ्रष्टाचार नौकरियों से प्राइवेटाइजेशन के कारण नौकरियों छटनी कारण हो रहा है 2014 के बाद मोदी जी के चहेते व्यापारी द्वारा जिओ कंपनी लॉन्च किया 1 वर्ष तक निशुल्क दिया गया अब ₹300 मासिक अनिवार्य कर दिया गया है इस तरह उज्ज्वला योजना के तहत गैस सिलेंडर फ्री दिया गया कांग्रेस शासन काल में जीस सिलेंडर का कीमत ₹400 था उसमें सब्सिडी मिलता था जिसे आज बढ़कर₹1200 कर दिया गया है माननीय मोदी जी कहां करते थे ना खाएगे ना खाने देंगे परंतु आज चाहते व्यापारियों को देश को चारागाह समझकर चरने के लिए खुला छूट कर दिए हैं देश में त्राहि त्राहि मचा हुआ है आज देश नौकरशाह तंत्र की ओर बढ़ रहा है भ्रष्टाचार इतनी की लोकतंत्र के जगह लोग भ्रष्टाचार तंत्र कहना शुरू कर दिए हैं कानून व्यवस्था चारमरा चुका है प्रजातंत्र का डेफिनेशन बदलने का प्रयास किया जा रहा है प्रजातंत्र को धनतंत्र के रूप में बदल रहा है अपवाद छोड़कर चपरासी से लेकर उच्चतम पदाधिकारी एवं वोटर भ्रष्टाचारी हो चुके हैं पैसे के सामने न्याय और कानून नतमस्तक है कहा जाता है।
There is no ads to display, Please add some





Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com