
भोपाल। बीजेपी की उम्मीदवारों की सूची को लेकर कांग्रेस नेता अजय सिंह ने केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पर निशाना साधा है. अजय सिंह ने मीडिया से एक सवाल के जवाब में कहा कि “ज्योतिरादित्य सिंधिया के लिए विधानसभा चुनाव बहुत छोटी बात है. विधानसभा में वे खरीद फरोख्त तो करा सकते हैं, लेकिन लड़ने के लिए उनमें हिम्मत नहीं है. अब तो वह राज्यसभा में ही रहेंगे, लोकसभा भी नहीं लड़ सकते.” अजय सिंह से सवाल किया गया था कि बीजेपी की अगली सूची में क्या सिंधिया का भी नाम हो सकता है.
वहीं अजय सिंह ने प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह का धन्यवाद देते हुए कहा कि अच्छा हुआ कि उन्हें जमीनी हकीकत समझ आ गई. इसलिए आखिरी चुनाव में सभी को मौका दे दिया. उधर सीएम शिवराज सिंह ने सूची को लेकर कहा कि “यह अदभुत और अभूतपूर्व है. इसने बीजेपी की महाविजय को सुनिश्चित कर दिया है. सभी दिग्गज चुनाव लड़ेंगे.”
अरुण यादव बोले सूची से साफ हो गया, बीजेपी चुनाव हार रही: आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी द्वारा जारी की गई उम्मीदवारों की ताजा सूची में केन्द्रीय मंत्रियों और सांसदों को मैदान में उतारे जाने को लेकर कांग्रेस नेता अजय सिंह ने निशाना है. अजय सिंह ने कहा कि “अब कोई बचा है क्या…जितने धुरंधर थे, सभी को चुनाव में उतार दिया. इससे समझ आ रहा है कि बीजेपी बहुत डरी हुई है. इतने केन्द्रीय मंत्री यहां चुनाव में उतर गए हैं. मैं प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह को धन्यवाद देता हूं कि जमीनी हकीकत आपने समझ ली है. इसलिए आखिरी चुनाव में इन सभी को मौका दिया.”
बीजेपी को नहीं मिल रहे उम्मीदवार: कांग्रेस नेता अजय सिंह ने कहा “दुख की बात तो यह है कि वरिष्ठ मंत्री केन्द्र के हैं. कहीं यह चुनाव हार न जाएं, यदि ऐसा हुआ तो फिर क्या होगा. तब तो संदेश 2024 के लिए बेहद खराब होगा. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने जिस तरह से केन्द्रीय मंत्रियों और सांसदों को मैदान में उतारा है. उससे लगता है कि बीजेपी को अब उम्मीदवार ही नहीं मिल रहे. इससे साफ हो गया है कि बीजेपी चुनाव हार रही है, लेकिन अब यह किसी को भी चुनाव मैदान में उतार दें, जनता भी समझ गई है कि बीजेपी की नैया डूबने वाली है.”
अरुण यादव ने साधा निशाना:दरअसल बीजेपी ने 39 उम्मीदवारों की जो दूसरी सूची जारी की है. उसमें 3 केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर, फग्गन सिंह कुलस्ते और प्रहलाद पटेल को चुनाव मैदान में उतारा गया है. बीजेपी की सूची को लेकर पूर्व केन्द्रीय मंत्री अरुण यादव ने तंज कसा है. उन्होंने कहा कि “प्रधानमंत्री मोदी और गृहमंत्री अमित शाह हर हफ्ते प्रदेश का चक्कर लगा रहे हैं. उन्हें पता है कि उनकी दाल पतली है और भाजपा की रवानगी तय है. इतने सांसद, केन्द्रीय मंत्री चुनाव लड़ेंगे, सबका स्वागत है. हम तो चाहते हैं कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अमित शाह भी एक-एक सीट का चयन कर लें. अगर चाहें तो आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी भी आ जाए. मगर दो तिहाई सीट के साथ कांग्रेस सरकार बनाएगी.”

There is no ads to display, Please add some







Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com
