

धनबाद: 55 वर्षीय आरपीएफ के कर्मचारी अमित कुमार का 15 वर्ष पूर्व दुर्घटना में कुल्हा गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त हो गया था। सामान्य गतिविधियों में चलना या कुर्सी में उठना बैठना दर्दनाक और कठिन हो गया था। जिससे उनके परिजन इलाज के लिए असमंजस में थे। कई डॉक्टरों ने इस जटिल क्षतिग्रस्त कूल्हे का ऑपरेशन करने मे असहमति जताई। धनबाद के ही एक मरीज जिन्होंने अपना गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त कुल्हे का सुरक्षित एवं सफलतापूर्वक करवाया था, उन्होंने अमित कुमार के परिजनों को विलंब ना करते हुए एशियन अस्पताल, फरीदाबाद में पदस्थापित अनुभवी एवं विशेषज्ञ ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉ. लोकेश गर्ग से संपर्क करने को कहा। अमित के डॉ. लोकेश गर्ग से संपर्क करने के पश्चात इस क्षतिग्रस्त कूल्हे की जटिल ऑपरेशन के लिए हामी भरी। डॉक्टर लोकेश गर्ग ने धनबाद आकर अस्पताल के अनुभवी एवं प्रशिक्षित ऑपरेशन टीम संग त्वरित इलाज प्रक्रिया गहनता पूर्वक शुरू करते हुए मात्र 1.30 घंटे में अरुण का सफल टोटल हिप रिप्लेसमेंट किया। इस क्रिटिकल ऑपरेशन के दौरान हॉस्पिटल के अनुभवी एवं विशेषज्ञ डॉक्टर विनीत अग्रवाल सक्रिय थे।डॉक्टर लोकेश कुमार ने बताया कि इस मरीज का दाहिना कुल्हा 15 वर्ष पूर्व चोट लगने से गंभीर रूप से छतिग्रस्त था। जिसे सफल करना किसी भी डॉक्टर के लिए चुनौतीपूर्ण ऑपरेशन था। लेकिन अपने करीब 5OO से अधिक कूल्हे के ऑपरेशन के अनुभवों के आधार पर अरुण के क्षतिग्रस्त कुल्हे का सफल ऑपरेशन किया। जिससे अरुण अब सामान्य एवं रोजमर्रा की गतिविधियों में अच्छी तरह मूवमेंट ले सकेंगे। एशियन अस्पताल के सेंटर हेड सी. राजन ने कहा एशियन अस्पताल के सारे शाखाओं के हर विभाग में अनुभवी एवं विशेषज्ञ डॉक्टर मरीज़ो की जटिल से जटिल रोगों का बहुत ही गहनता पूर्वक, पूर्व से ही नई-नई चिकित्सीय तकनीकी पद्धतियों से चुनौतीपूर्ण इलाज करते आए हैं जिनका बहुत ही सुखद परिणाम सामने आया है और सबसे बड़ी बात बाहर एशियन हॉस्पिटल में किसी भी ऑपरेशन चिकित्सा में खर्च अन्य अस्पतालों की तुलना में बहुत ही न्यूनतम है जो मरीजों के लिए राहत पूर्ण है। और मरीजों के गंभीर ऑपरेशन एवं रोगों के अनुसार हम अपने एशियन हॉस्पिटल के ही शाखाओं से विशेषज्ञ डॉक्टर द्वारा धनबाद एशियन अस्पताल में त्वरित रूप से सेवा प्रदान करते हैं। झारखंड समेत समस्त भारत में मरीजों को बेहतर चिकित्सीय सुविधा देना एशियन हॉस्पिटल का प्रथम शपथ है जो मरीजों के अच्छे स्वास्थ्य के लिए समर्पित है जिसमें एशियन हॉस्पिटल के अनुभवी एवं विशेषज्ञ डॉक्टरों, प्रशिक्षित स्वास्थ्य कर्मियों का महत्वपूर्ण त्वरित सक्रिय योगदान है।
There is no ads to display, Please add some





Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com