
अंतर्कथा : बरही/पंचम पाण्डेय
एकीकृत सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा की प्रखंड इकाई जवाहर घाट में की गई। इस कार्यक्रम मे बरही प्रखंड के तमाम सहायक अध्यापक अध्यापिका ने भाग लिया। इस कार्यक्रम बरही प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी रामसेवक दांगी, सहायक अध्यापक संघ के प्रदेश अध्यक्ष जय कुमार दुबे, महासचिव सिंन्दु सिंह, जिला अध्यक्ष

चंदन मेहता, राज्य उपाध्यक्ष विकास कुमार, अजपता के जिलाध्यक्ष प्रवीण कुमार, प्रखंड अध्यक्ष कुमार, महासचिव मथुरा प्रसाद, जिला उपाध्यक्ष अरुण प्रसाद, चौपारण के जिला परिषद सदस्य आरती कौशल, सुधीर कौशल, रामअवतार प्रजापति, सीताराम यादव, पदमा से सुभाष मेहता, कुलदीप मेहता, बरकट्ठा से सुकर ठाकुर, बबलू पाण्डेय, रियाज अंसारी मुख्य रूप से उपस्थित थे। इस वन भोज कार्यक्रम में सेवानिवृत्त शिक्षक सुधीर चौधरी सरकारी शिक्षक सहायक अध्यापक आशा देवी, झमन साव को शॉल और बुके देकर सम्मानित किया गया। सभा को संबोधित करते हुए देश अध्यक्ष संजय दुबे ने कहा इस बार राज्य के सहायक अध्यापक वेतनमान लेकर ही रहेंगे। राज्य के सहायक अध्यापक महासचिव सिंटू सिंह ने कहा जिस प्रकार हम लोगों ने हेमंत सरकार को बनाया हमारे माँग वेतनमान नहीं मिलेगा तो इस सरकार से भी लड़ने के पीछे नहीं हटेंगे। राज्य सहायक अध्यापक अजंता के जिला अध्यक्ष प्रवीण कुमार ने बताया कि राज्य के सहायक शिक्षा पर सहायक अध्यापक मिलकर एकजुटता के साथ लड़ाई लड़ेंगे। इसमें हम लोग सभी के साथ हैं और आगे भी रहेंगे।

जिला अध्यक्ष चंदन मेहता ने जिला शिमला के पदाधिकारियों से मांग की है शिक्षकों का आकलन फार्म जल्द से जल्द भरवाने का काम करें। इस कार्यक्रम में शामिल शिक्षक एवं शिक्षिका में जिला अध्यक्ष चंदन मेहता, जिला उपाध्यक्ष अजय प्रजापति, सुनील यादव, अफरोज आलम, नवरत्न यादव, लव कुमार, रणजीत सिंह, मनोज ठाकुर, आशीष राणा, आशीष ठाकुर, सुनील यादव, नसरीन बानो, आशा कुमारी, सोना मसीह, रानी खातून, निशा कुमारी, सुभाष यादव, सुभाष कुमार, जगदीश यादव, संजू कुमारी, गुलाम हैदर, संतोष भैया, महेंद्र दास, गुलाम हैदर, शशि किशोर, दिनेश रविदास, शशि किशोर सहित सैकड़ों पारा शिक्षक शिक्षिका उपस्थित रहे।
There is no ads to display, Please add some







Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com
