

अंतर्कथा प्रतिनिधि
लखीसराय -: हलसी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत कैंदी पंचायत स्थित मानपुर गांव में माननीय उच्च न्यायलय पटना के निर्देशानुसार मानपुर गांव में अतिक्रमणकारियों पर जिला प्रशासन का बुलडोजर चला। जहां दर्जनों महादलित परिवार के आशियाना को तोड़कर तहस नहस कर दिया गया। वहीं आशियाना तोड़े जाने से कई महादलित परिवार खुले आसमान में रहने को विवश हैं। शनिवार को माननीय उच्च न्यायलय पटना के निर्देशानुसार जिलाधिकारी अमरेन्द्र कुमार द्वारा प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी के साथ काफी संख्या में पुलिस बल मानपुर गांव पहुंचा।जहां नगर परिषद लखीसराय का जेसीबी मशीन ने चिन्हित महादलित परिवारों का आशियाना तोड़ने का कार्य प्रारंभ किया। अंचलाधिकारी विवेक कुमार ने बताया कि अंचल के मानपुर गांव स्थित खाता न0 102 तथा खसरा न0 213 एवम रकवा 1 एकड़ 49 डिसमिल का तालाब मानपुर में है। इस तालाब को अतिक्रमण कर दर्जनों लोगों ने अवैध तरीके से कब्जा कर मकान बना लिया था। इस मामले की शिकायत मानपुर गांव के रीतलाल महतो के पुत्र उमेश महतो ने माननीय उच्च न्यायलय पटना में अतिक्रमण वाद, एम जी सी 312/ 2023 के तहत दायर किया है। उक्त मामले में सुनवाई करते हुए माननीय उच्च न्यायलय ने तालाब की जमीन पर अवैध तरीके से बसे लोगो को हटाने का निर्देश दिया हे। उक्त निर्देश के तहत शनिवार को अतिक्रमण हटाने का कार्य किया गया। पुलिस प्रशासन के साथ अतिक्रमण हटाने जब पदाधिकारी एवं पुलिस मानपुर गांव पहुंचकर महेंद्र दास, रामप्यारे मांझी, प्रकाश मांझी का घर जब तोड़ने लगी तो घर से वेघर हो रहे परिवारों ने अपने घरों से समान निकालकर बगल के खलिहान में सामान रखकर रोते बिलखते नजर आए।और कहा कि कपकपाती ठंड में घर से बेघर हो कहां जायेंगे। परिवार के लोगो ने करुणा रोदन कर हर किसी के आँख से आंसू लाने को विवश कर दिया। कड़ाके की ठंड को देखते हुये कुछ ग्रामीणों एवं अंचलाधिकारी विवेक ने डीएम से बात कर 45 दिनों का समय देते हुये तोड़ने का कार्य रोक देने का निर्देश दिया। लेकिन जब तक आधा दर्जन परिवार के घर को तोड़ दिया गया। अंचलाधिकारी विवेक कुमार ने बताया कि जिलाधिकारी महोदय ने ठंड को देखते हुई अतिक्रमण हटाने पर रोक लगा दिया। अतिक्रमण हटाने के लिये अंचलाधिकारी विवेक कुमार, सर्किल इंस्पेक्टर बिंदेश्वरी यादव, राजस्व अधिकारी अंजली कुमारी, थानाध्यक्ष राहुल कुमार सहित बहुत संख्या में पुलिस बल उपस्थित थे।

There is no ads to display, Please add some





Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com