
बड़कागांव । प्रखंड के गुरु चट्टी स्थित आजसू पार्टी के प्रखण्ड आवासीय कार्यालय मे आजसू पार्टी बड़कागाँव प्रखंड कमिटी का महत्वपूर्ण बैठक किया गया। जिसकी अध्यक्षता प्रखण्ड अध्यक्ष गौतम कुमार वर्मा व संचालन प्रखण्ड सचिव मनोज दांगी ने किया। बैठक में बड़कागांव प्रखंड के सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने भाग लिया और आगामी 2024 विधानसभा चुनाव को लेकर विशेष रूप से चर्चा किया गया।
मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित आजसू पार्टी के केंद्रीय महासचिव सह बड़कागांव विधानसभा प्रभारी रोशन लाल चौधरी ने सभी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि बड़कागांव विधानसभा में बदलाव का बयार बह रहा है पूरा जनता बदलाव के लिए व्याकुल है। चुकी बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र में पिछले 15 सालों से एक ही परिवार के राज होने के बावजूद भी विधानसभा क्षेत्र में कोई ऐसा बड़ा कार्य नहीं हुआ जिसे हम अपने राज्य से लेकर देश स्तर तक बता सके की विधानसभा क्षेत्र में इतनी बड़ी योजना आई है। सिर्फ और सिर्फ यहां के युवाओं को ठगने का काम किया गया है। आगे उन्होंने सभी विधानसभा वासियों से अपील करते हुए कहा कि बस सिर्फ आप एक मौका मुझे दीजिए मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि जो पिछले 15 सालों में बड़कागांव में नहीं हुआ वह अगले 5 साल में मैं करके दिखाऊंगा। क्योंकि हमारा और हमारे बड़कागांव विधानसभा के कार्यकर्ताओं का सिर्फ और सिर्फ एक ही मकसद है बड़कागांव का संपूर्ण विकास।

बैठक में मुख्य रूप से निर्णय लिया गया सितंबर महीना में बड़कागांव विधानसभा स्तरीय चूल्हा प्रमुख सम्मेलन होना निश्चय हुआ इसके साथ-साथ सभी पंचायत में कार्यकर्ताओं के द्वारा पदयात्रा निकालकर हर एक गांव के एक-एक गली मोहल्ले के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचकर आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो और बड़कागांव विधानसभा प्रभारी रोशन लाल चौधरी के विकासशील सोच को पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है।

मौके पर मुख्य रूप से केंद्रीय सचिव अनिकेत नायक ,नागेश्वर तुरी ,केंद्रीय सदस्य कामेश्वर महतो, संदीप कुशवाह ,उपेंद्र प्रसाद ,सुरेश गिरी ,शंकर मिश्रा ,गीरेंद्र प्रसाद ,संजय कुशवाहा ,घनश्याम मेहता, चंदन सिंह ,रामचंद्र साव ,रिंकी देवी ,संगीता कुमारी, रीना कुमारी ,तपेश्वर तापस ,पप्पू प्रसाद ,नारायण प्रसाद ,सुरेश कुशवाहा ,रंजीत महतो ,नवलेश यादव ,मोहम्मद अजहर ,आसिफ राजा ,मोहसिन ,अजीत कुमार, सुधीर चौबे, रवि कुमार ,ननकू प्रसाद ,उमेश कुमार ,महावीर महतो ,गोपाल तुरी ,राथौ गंझु ,वीरेंद्र यादव ,महेंद्र महतो ,भुनेश्वर साव ,तुलेश्वर महतो ,खिरोधर साव ,दीपक कुमार ,अजय कुमार ,अरविंद गिरी, ललन सिंह ,राजेश महतो ,बुटान करमाली, इत्यादि लोग उपस्थित थे
There is no ads to display, Please add some







Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com
