

रिपोर्ट, अरुण कुमार सैनी
केंदुआ(धनबाद) अलकुसा नंबर6 में हनुमान मंदिर समिति द्वारा प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष ही मंदिर प्रांगण में दिनांक 24/04/2023 को श्री श्री 24 घंटे अखंड हरिकीर्तन का आयोजन एवं दिनांक25/04/2023 को हवन के बाद भंडारे के साथ संपन्न हुई। कार्यक्रम में पंडित जी महाराज के रूप में श्री बजरंग दसमन, श्री ज्ञानदेव झा, श्री प्रदीप झा, श्री विजय झा के द्वारा मंत्रोच्चारण एवं पूजा अर्चना के साथ अखंड हरिकीर्तन का शुभारम्भ की गई एवं संध्या 7:00 बजे से भक्तों के आगमन तक विशाल भंडारा का आयोजन किया गया। इस अनुष्ठान में अखंड पूजा के मुख्य यजमान के रूप में श्री विश्वनाथ राम शकुंतला देवी प्रदीप कुमार मंजू देवी टिंकू कुमार बैजनाथ राम धर्मेंद्र कुमार अमित कुमार आनंद कुमार के अलावे गायक मंडली से हरेंद्र गौड़ सुनीता देवी, सुरेश पासवान, चंदू व्यास, पंचरत्न, संजय, सुनील आदि थे। मौके पर मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य सह जनता श्रमिक संघ के मुख्य संरक्षक श्रीमती रागिनी सिंह एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में ग्रामीण एकता मंच के अध्यक्ष श्री रंजीत सिंह उर्फ बबलू सिंह शामिल हुए। कार्यक्रम के अखंड प्रांगण में भव्य पंडाल रंग बिरंगी लाइटों एवं हनुमान राधा कृष्ण शंकर पार्वती की प्रतिमा पर आकर्षक साज सज्जा दिख रहा था एवं बाबूडीह, कोयला नगर, धनबाद जामाडोबा एवं बोकारो से आए कलाकारों द्वारा अखंड के साथ राम सीता हनुमान शंकर पार्वती राधा कृष्ण आदि की ऐसी नृत्य कला प्रदर्शन व झांकी की जा रही थी जो भक्तों और दर्शकों को मन मुग्ध कर दिया की कलाकारों की यह नृत्य लीला लोग बड़े ही उमंग और उत्साह से घंटों देखते रह गए रोड के किनारे की स्थल पुरुष महिलाएं एवं छोटे बच्चों की भीड़ से खचाखच भरी हुई थी लोग यह भी चर्चा कर रहे थे कि यह कार्यक्रम अलकुशा कार्यालय की धरती पर एक ऐतिहासिक रहा। कार्यक्रम के मुख्य संस्थापक श्री विश्वनाथ राम ने इस संदर्भ में बताया कि यह अखंड हरिकीर्तन कार्यक्रम हमारे आवास सह अलकुसा की धरती पर वर्ष 1997 यानी 26 वर्षों से हर्षोल्लास के साथ की जा रही है। और वार्ड संख्या 11 के अंतर्गत अलकुसा की इस पावन धरती पर यह अखंड कार्यक्रम बहुत ही शांतिपूर्ण ढंग से रहा है और आशा करता हूं कि आगे भी ऐसा कार्यक्रम होता रहेगा क्योंकि इस कार्य में वार्ड संख्या11 में अलकुसा के अलावे खैरा, बाबूबाशा, कुसतौर, बीएनआर के लोग भी बड़े ही भक्ति भाव और उत्साह के साथ शरीक हुए है जिनका मैं बहुत-बहुत आभार व्यक्त करता हूं। उन्होंने आगे यह भी कहा कि मैं विशेषकर केंदुआडीह पुलिस को धन्यवाद देना चाहता हूं की जो उन्होंने हमारे इस शुभ कार्यक्रम में साथ चलकर विधि व्यवस्था के प्रति हर वर्ष मुस्तैद रहते हैं। कार्यक्रम के मौके पर मुख्य रूप से विनोद यादव रवि कला देवी, किशुन यादव शारदा देवी, छोटू रवानी, कलामुद्दीन अंसारी, पीकू सिंह, भरत चौधरी, पूजा चौधरी, लक्की सिंह उर्फ लाली, पारस चंद्र प्रसाद हेमलता देवी, नरेश राम, वीरेंद्र ठाकुर, अशोक शर्मा, विक्की सिंह, बिट्टू सिंह, चंदन, कुंदन, जवाहर बाउरी, राजकुमार रवानी, विनोद चौहान, अमीर सिंह उर्फ कल्लू, स्वामीनाथ राजभर, हीरा राजभर, शिव कुमार रवानी, छोटू सोनकर, ललित किशोर प्रसाद ज्योति देवी, दीपू शर्मा, पंकज, राहुल शर्मा, शेरू, रोहित सिंह, नीरज पासवान, मनोज बर्मा, देवंती देवी, शांति देवी, पूनम देवी, ज्योति कौर, मुन्ना कौर, अलीशा कुमारी, जसवीर कौर, गुरमीत कौर, इत्यादि के अलावे मंदिर समिति के समस्त भक्त गण के साथ सैकड़ों लोग उपस्थित थे

There is no ads to display, Please add some







Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com
