

संवाददाता :नरेश विश्वकर्मा :निरसा
धनबाद(DHANBAD)निरसा।आज पूरे देश मे पीएम मोदी ने अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत देशभर में कुल 508 रेलवे स्टेशनों का शिलान्यास विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया. इस मत्वकांक्षी योजना में झारखण्ड के कुल 20 स्टेशन सुमार हैं इस योजना के तहत 25 हजार करोड़ रुपये की लागत से 508 स्टेशन वलर्ड क्लास स्टेशन बनाया जाएगा ।
झारखण्ड के 20 स्टेशनों के कुल लागत 886.7 करोड़ की लागत से आधुनिकीकरण किया जाना हैं झारखण्ड के कोडरमा जं,कतरासगढ़,कुमारधुबी,नेताजी सुभाष चंद्र बोस जं(गोमो),लातेहार,मनोहरपुर,बरकाकाना जं, बोकारो स्टील सिटी,चन्द्रपुरा जं, डालटनगंज, गढ़वारोड़ जं, गढ़वा टाउन,घाटशिला,हटिया,हजारीबाग रोड़, नगर उंटारी,पारसनाथ,पिस्का,राज खरसावां एवं साहिबगंज शामिल हैं इन भी स्टेशनों में अमृत भारत योजना के तहत रेल यात्रियों की सहूलियत के लिए अलग-अगल प्रवेश और निकास द्वार,मल्टी-लेवल पार्किंग,लिफ्ट,एस्केलेटर,एग्जीक्यूटिव लाउंज,वेटिंग हॉल, दिव्यांगजन,अनुकूल सुविधाएं, रूफ प्लाजा,शॉपिंग ज़ोन, फूड कोर्ट,चिल्ड्र्न प्ले एरिया जैसी कई सुविधाओं से लैस होगी,प्रधानमंत्री मोदी ने वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के माध्यम सें शिलान्यास करते हुऐ कहा की देश विकास के पथ पर अग्रसर हो रहा हैं जब भी कोई सैलानी भारत आए तो उन्हें एक ऐतिहासिक ऐहसास हो भारतीय रेलवे पूर्व की अपेक्षा 13 प्रतिशत ज्यादा तेजी से विकसित हो रहा हैं हमे इस विश्वास को और मजबूत हो रहा हैं ,देश जब अपनी 100 वी वर्षगाठ माने की ओर अग्रसर हो रही हैं जिसमें भारत की अलग पहचान होगी,वही निरसा विधायक अपर्णा सेनगुप्ता ने कहा कि निरसा वाशियो के लिए माननीय प्रधानमंत्री ने बड़ी सौगात दी हैं

निश्चित रूप से अमृत स्टेशन से क्षेत्र में विकास बढ़ेगा और लोगो को कुमारधुबी स्टेशन में मूल बहुत सुविधाए मिलेगी,सिनियर डीआरएम एस के तिवारी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि कुमारधुबी रेलवे स्टेशन को अमृत भारत स्टेशन के तहत 17 करोड़ रुपये की लागत से विकसित किया जायेगा यात्रीओ की हर सुख सुविधा का ख्याल रखा जायेगा, चिरकुंडा नगर परिषद के निवर्तमान उपाध्यक्ष जयप्रकाश सिंह ने कहा हैं माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का विजन अमृत भारत स्टेशन इस क्षेत्र के लिए निल का पत्थर सावित होगा कुमारधुबी औद्योगिक नगरी रहा है और भगवान विश्वकर्मा का साक्षात आशीर्वाद रहा है निश्चित तौर पर क्षेत्र के लिए माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा एक बड़ी सौगात दी गई चिरकुंडा चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष महावीर शर्मा और जनरल सेक्रेटरी पप्पू गुप्ता कार्यक्रम में मौजूद रहें

There is no ads to display, Please add some





Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com