

धनबाद : बीसीसीएल एरिया 4 अंतर्गत अंगार पथरा स्थित वर्कशॉप में मंगलवार की रात्रि में डकैतों ने दर्जनों की संख्या में वर्कशॉप के चारों ओर से घेर कर अंदर प्रवेश कर गया , इसके बाद ड्यूटी में तैनात कर्मियो ने विरोध किया तो शंकर मिस्त्री व धीरन रवानी के हाथ और माथा पर वार किया गया जिसमें गंभीर चोट आई है, डकैतों ने इलेक्ट्रिक सामान सहित सेल्फ ,पिस्टल और गाड़ी के पार्ट्स पुर्जे ले जानें में कामयाब रहा,जो पार्ट्स मूल्य करीब चार से पांच लाख का आकलन किया जा रहा है।
डकैतों ने बाहर में एक वाहन लगाकर रखे थे, जो वर्कशॉप में रखें गाड़ी के नए पार्ट्स ,पुराने पार्ट्स को लेकर चलते बने ,

*सीआइएसएफ कैंप महज 100 गज दूर*

वर्कशॉप इतनी नजदीक के बावजूद डकैतों ने इतनी बड़ी हिमाकत कर पार्ट्स को लेकर रफू चक्कर हो गए हैं इससे यह जरूर अंदाजा लगाया जा सकता है कि आम आदमी कितना सुरक्षित है , जो की कतरास धनबाद मुख मार्ग से 200 फीट की दूरी पर है जो की अंगार पथरा ओपी द्वारा रात्रि में पेट्रोलिंग भी किया जाता है , इसके बाद जो डकैतों ने अपने मंसूबे में कामयाब हो गया ।
*बीसीसीएल एरिया 4 प्रबंधन लापरवाह*
एरिया 4 अंतर्गत जितने भी खदाने ,वर्कशॉप और आउटसोर्सिंग कंपनियां चल रही है इन सभी जगह पर अगर चोरी व डकैती हुए है तो प्रबंधन सुस्त दिखी है, अज्ञात पर एफआईआर के लिए थाने में आवेदन तक नहीं देते हैं , इसका क्या कारण है यह तो प्रबंधन ही बताएंगे , मीडिया में जब खबर चलती है तब इन्हें ध्यान होता है कि आवेदन देना है और अपने छोटे अधिकारियों द्वारा आवेदन प्रस्तुत करवाते हैं , लेकिन वर्षों से कई ऐसे जगह पर लाखों मूल्य के पुराने से नए पार्ट्स चोरी हो चुके हैं , लेकिन प्रबंधन आवेदन देना उचित नहीं समझते है ।
There is no ads to display, Please add some





Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com