

*हाईस्कूल में होगी शिक्षकों की बहाली,अधिसूचना जारी,जल्द निकालेगी झारखंड कर्मचारी आयोग वेकेंसी*
झारखंड: राज्य के 510 प्लस टू स्कूलों में 3120 शिक्षकों की नियुक्ति होगी .नियुक्ति के लिए अधिसूचना झारखंड कर्मचारी चयन आयोग को भेज दी गयी है.

कुल 11 विषयों में शिक्षकों की नियुक्ति होगी. इनमें सबसे अधिक पद भौतिकी व सबसे कम पद हिंदी विषय में हैं. भौतिकी में कुल 395 शिक्षकों की नियुक्ति होगी. वहीं, हिंदी में सबसे कम 217 शिक्षकों की नियुक्ति होगी.विज्ञान विषयों में सबसे अधिक पद रिक्त हैं. कुल 3120 में से 1371 पद चार विषय में है. भौतिकी, रसायन , जीवविज्ञान व गणित विषय सबसे अधिक पद रिक्त हैं.

*भाषा में अंग्रेजी में सबसे अधिक पद रिक्त*
भाषा में अंग्रेजी में सबसे अधिक पद रिक्त हैं. अंग्रेजी में 311 शिक्षकों की नियुक्त होगी. कला के विषयों में इतिहास में सबसे अधिक 243 शिक्षकों की नियुक्ति होनी है. 2855 पदों पर सीधी नियुक्ति होगी, जबकि 265 पद हाइस्कूल में कार्यरत शिक्षकों के लिए आरक्षित है. सीधी नियुक्ति के 2855 पद में से 204 पद बैकलॉग के हैं. इनमें भौतिकी के 45, रसायन के 30, गणित के 72, कॉमर्स के 17, अंग्रेजी के 22 व संस्कृत के 18 पद शामिल हैं.
*हाईस्कूल में नियुक्ति विधि विभाग की राय के बाद*
राज्य के हाईस्कूल में शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर आरक्षण रोस्टर क्लियर करने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है. जिलों द्वारा आरक्षण रोस्टर क्लियर कर स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग को भेज दिया गया है. विभाग स्तर पर सत्यापन किया जा रहा है. पिछली हाईस्कूल शिक्षक नियुक्ति का मामला फिलहाल सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है, ऐसे में शिक्षा विभाग ने अगली नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने को लेकर विधि विभाग से राय मांगी है. इसके बाद नियुक्ति पर निर्णय लिया जायेगा.
*रिक्तियों का ब्यौरा विषय पद*
इतिहास 243
भूगोल 218
अर्थशास्त्र 222
भौतिकी 395
रसायन 342
जीवविज्ञान 291
गणित 343
कॉमर्स 289
अंग्रेजी 311
हिंदी 217
संस्कृत 249
There is no ads to display, Please add some





Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com