

हजारीबाग- मुहर्रम पर्व सौहार्द पुर्ण वातावरण में संपन्न । हिंदू मुस्लिम सर्वधर्म एकता का झलक देखने को मिला। हजारीबाग जिला प्रशासन के द्वारा विधि व्यवस्था संतुलित सुदृढ़ परिमार्जित संतोषप्रद रहा। माननीय एसडीओ श्री विद्याभूषण हजारीबाग छड़वा डैम स्थित मेले के अपने देखरेख में मुस्तैदी से मंच पर उपस्थित रहे। हजारीबाग के पुलिस कप्तान मनोज रतन चौथे संपूर्ण जिले के हर प्रखंड पर नजर रखें, इसके लिए पुलिस कप्तान बधाई के पात्र हैं हजारीबाग प्रशासन एवं सर्व धर्म के लोग कदम में कदम मिलाकर मुस्तैद से अपना कर्तव्य का निर्वहन किए बुद्धिजीवियों एवं सर्व धर्म लंबिया ने जगह-जगह शरबत पानी हो एवं जलपान की व्यवस्था किए। तमाम देशवासियों से निवेदन है हर कौम का त्यौहार को इसी तरह शांतिपूर्ण सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनावे। सभा स्थल में मुख्य अतिथि पूर्व सांसद श्री भुनेश्वर प्रसाद मेहता कटकमसांडी सीईओ कटकमसांडी वीडियो डीएसपी राजीव कुमार मुस्तैदी से उपस्थित रहे। सभा का संचालन कांग्रेस इंटेक्स के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष श्री साजिद अली खान, कांग्रेस मीडिया प्रभारी निसार खान पूर्व प्रमुख बाबर अंसारी माशूक अंसारी पूर्व मुखिया पन्नू महतो विनोद कुशवाहा जमशेद खान वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सरफुल हक वरिष्ठ कांग्रेस नेता सह पंचायत अध्यक्ष वसंत राम कांग्रेस मंडल उपाध्यक्ष श्री मनोज प्रसाद मेहता कांग्रेस पंचायत अध्यक्ष श्री अजय राम चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रवक्ता वरिष्ठ कांग्रेस नेता विक्रम रविदास मेहता आजसू नेता उदय मेहता बबलू महतो मंडल उपाध्यक्ष मौलाना मुख्तार सुदीप धवन कांग्रेस उपाध्यक्ष सुनील मेहता राजकुमार मेहता शहजाद अंसारी माशूक अंसारी मोहम्मद रबानी राजेंद्र मेहता मंडल अध्यक्ष चंद्रदेव मेहता। लालजी मेहता पंचायत अध्यक्ष कामेश्वर मेहता अजय पासवान झंडा मरांडीइत्यादि हजारों हजारों की संख्या में त्योहार के सभा एवं मेले में शरीक हुए
There is no ads to display, Please add some





Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com