• Fri. Jan 2nd, 2026

सदर विस क्षेत्र के 254 टीबी मरीजों का इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए आगे आए सदर विधायक, लिया गोद

ByAdmin Office

Jan 8, 2023

 

*25 मरीजों को इम्यूनिटी बूस्टअप के लिए आवश्यक पौष्टिक युक्त खाद्यान्न सामग्री भेंटकर पोषण आहार वितरण अभियान की शुरुआत की*

*पौष्टिकता की कमी से अब नहीं बढ़ेगा संक्रमण का स्तर, ससमय दवाई और भोजन लें संक्रमित मरीज- मनीष जायसवाल*
—–
हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल ने बीते सितंबर महीने में भाजपा द्वारा अयोजित राष्ट्रव्यापी सेवा पखवाड़ा अभियान के दौरान 22 सितंबर 2022 को एक बड़ी और महत्वपूर्ण घोषणा किए थे। जिसमें उन्होंने हजारीबाग सदर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले सभी टीबी मरीजों को गोद लेने का फैसला लिया था। इसके अंतर्गत उन्होंने गोद लिए हुए सभी अक्षम मरीजों को अगले छः महीने तक उनके पौष्टिक आहार उपलब्ध कराने की बात कही थी। विधायक मनीष जायसवाल ने प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान से प्रेरित होकर यह घोषणा किए थे। विधायक मनीष जायसवाल ने न सिर्फ़ सदर विधानसभा क्षेत्र के कुल 254 टीबी मरीजों को चिंता की बल्कि उनपर आश्रित परिवारजनों को बड़ी राहत पहुंचाते हुए मरीजों को गोद लिया ।

साल 2023 के प्रथम सप्ताह में विधायक मनीष जायसवाल ने अपने किए गए घोषणा पर अमल करते हुए इसे धरातल पर उतारने का काम किया है। रविवार को विधायक मनीष जायसवाल ने एचएमसीएच स्थित सिविल सर्जन कार्यालय सभागार परिसर में क्षेत्र में 25 टीबी मरीजों को पोषण आहार किट भेंटकर गोद लिए हुए मरीजों तक उनके इम्यूनिटी बूस्टअप करने के लिए आवश्यक पौष्टिक युक्त खाद्यान्न सामग्री पहुंचाने के अभियान की विधिवत शुरूआत कर दी। विधायक मनीष जायसवाल द्वारा दिए गए पोषण आहार किट के कपड़े के थैले पर स्वच्छ हजारीबाग- समृद्ध हजारीबाग का स्लोगन भी लिखा हुआ है जिसके माध्यम से उन्होंने प्लास्टिक मुक्त हजारिबाग बनाने का भी संदेश दिया। आहार पैकेट्स में प्रति मरीज 1 केजी चना दाल, 1 केजी मसूर दाल, 1 केजी मूंग दाल, 1 केजी सरसो तेल, 1 केजी सोयाबीन और 15 दिन के लिए 15 पाउच हॉर्लिक्स दिया गया है ।

मौके पर सदर विधायक मनीष जायसवाल ने बताया कि टीबी का कई प्रकार का लेवल होता है और पौष्टिकता की कमी की वजह से इसके संक्रमण की संभावना में वृद्धि होती है। ऐसे में बीते 09 सितंबर को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2025 तक भारत से टीवी उन्मूलन का आवाहन करते हुए प्रधानमंत्री टीवी मुक्त भारत अभियान की शुरुआत की और इसके तहत सामुदायिक जुड़ाव पर विशेष जोर देते हुए देश के सक्षम व्यक्तियों व संगठनों को पोषण और नैदानिक सहायता के लिए रोगियों को गोद लेने का आवाह्न किया। विधायक मनीष जायसवाल ने पीएम नरेंद्र मोदी के सोच को सलाम किया और उनके आवाह्न पर उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र के सभी टीबी मरीजों के इम्यूनिटी बूस्टअप के लिए उन्हें पोषण आहार उपलब्ध कराने की शुरुआत की। उन्होंने संक्रमित मरीजों से भी अपील किया की दवाई का कोर्स पूरा करें और असक्षम मरीज सीधे उनके संपर्क में रहें ताकि उन्हें हरसंभव टीबी से मुक्ति दिलाने में मदद कर सकें। विधायक श्री जायसवाल ने स्थानीय स्वास्थ्य विभाग और विशेषकर टीबी विभाग के प्रति भी आभार जताते हुए कहा की पीएम नरेंद्र मोदी के आवाह्न के बाद जिस सिद्दत से विभागीय लोगों ने मरीजों के हित में इस योजना पर कार्य किया वह अतुलनीय है। उन्होंने यह भी कहा की 2025 तक देश को टीबी मुक्त करने में हमसभी को सामूहिक रूप से प्रयास करना चाहिए ।

मौके पर हजारीबाग जिले के सिविल सर्जन डॉ.सरयू प्रसाद सिंह, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ. राज किशोर जायसवाल और डीआरसीएचओ डॉ.कपिल मुनी प्रसाद ने संयुक्त रूप से विधायक मनीष जायसवाल के इस महत्वपूर्ण और बड़े योगदान के लिए उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट कर उनके प्रति आभार जताया और अन्य जनप्रतिनिधियों एवं समाज के सक्षम लोगों के लिए उनके इस प्रयास को प्रेरक बताया। सीएस, डीटीओ और डीआरसीएचओ ने टीबी मरीजों को भी कई जरूरी टिप्स दिए ।

कार्यक्रम में मंच संचालन टीबी विभाग के जिला प्रोग्राम मेनेजर टीपू सुल्तान ने किया। मौके पर विशेषरूप से सीएस ऑफिस के क्लर्क रमन कुमार, टीबी विभाग के एसटीएस दिव्या सिंह, कंप्यूटर ऑपरेटर विवेक कुमार, सदर विधायक मनीष जायसवाल के मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी, इचाक के डाढा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि दयानंद कुमार सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहें ।


There is no ads to display, Please add some
Post Disclaimer

स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *