
हजारीबाग : शैलेन्द्र कुमार यादव को जिला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष बनने बधाइयों का तांता लगा हुआ है ।
ज्ञात हो शैलेन्द्र कुमार यादव 2004-2005 में एनएसयुआई के जिलाअध्यक्ष बनकर छात्र संगठन में जीत दर्ज कराया । विनोबाभावे विश्वविद्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन कर अधिकार अधिनियम में व्याप्त भ्रष्टाचार का उजागर किया । इसके उपरांत 2007-2008 में सर्वश्रेष्ठ जिला अध्यक्ष से सम्मानित किए गए । सम्पूर्ण झारखंड में सबसे अधिक मतो से जीत कर युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष बने । इन्हे कोविड के समय प्रवासी मज़दूरों के लिए बनाई गई केन्द्रीय कोर कमिटी में अच्छा कार्य के लिए सर्वश्रेष्ठ जनसेवक के सम्मानित किए गए।

श्री यादव के जिला अध्यक्ष बनने पर बधाई देने वालों में बरही विधायक उमाशंकर अकेला बड़कागांव विधायक सुश्री अम्बा प्रसाद राजीव गांधी पंचायत के प्रदेश अध्यक्ष जय शंकर पाठक पूर्व जिला अध्यक्ष विजय कुमार यादव, अवधेश कुमार सिंह, आबिद अंसारी, शशि मोहन सिंह, मनोज नारायण भगत, साजिद हुसैन, लाल बिहारी सिंह, मिथिलेश दुबे, निसार खान, प्रकाश यादव, गोविंद राम, संजय तिवारी, डाॅ. दीपक बंधू, गुड्डू सिंह, जावेद इकबाल, ओमप्रकाश गोप, रवि सिंह, सदरूल होदा, मंसुर आलम, बिनोद सिंह, राजू चौरसिया, तारिक रजा, अफरोज आलम, सैयद अशरफ अली, मुगेश्वर प्रसाद चौधरी, मकसुद आलम, तसलीम अंसारी, विजय कुमार सिंह, शुभम जायसवाल, रोहन ठाकुर के अतिरिक्त सैकड़ो कांग्रेसी कार्यकर्ताओं शामिल है ।

There is no ads to display, Please add some







Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com
