
अंतर्कथा : बरही/पंचम पाण्डेय
अल्पसंख्यक कल्याण महासमिति बरही विधानसभा सभा के द्वारा चंदवारा प्रखंड में शहीद शेख भिखारी एवं टिकेट सिंह उमराव की 166 वी शहादत दिवस पर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। इस मौके पर उपस्थित लोगों ने प्रतिमा पर पुष्पांजलि कर शहीदों को खिराजे अकीदत पेश किया। बैठक की अध्यक्षता हाजी सेराज साहब ने किए संचालन मो इरफानुल हक ने किया। साथ ही अल्पसंख्यकों में एकता तालीम में बेदारी दहेज मुक्त समाज हो, अल्पसंख्यकों के साथ हो रहे भेदभाव को दूर किया जाये, अल्पसंख्यक समाज की कैसे तरक्की हो, अल्पसंख्यक को उर्दू अरबी पढ़ने के लिए एक यूनिवर्सिटी हो, अल्पसंख्यक आयोग का गठन हो, झारखंड वक्फ बोर्ड का गठन हो, झारखण्ड के 186 मदरसों में 7वां वेतन लागू किया जाए, अल्पसंख्यक इलाके में अल्पसंख्यक समुदाय भवन निर्माण हो, अल्पसंख्यकों की आबादी 18 % है लेकिन कोई कार्यालय में उर्दू ट्रांसलेटर नही है, सभी कार्यालयों में उर्दू ट्रांसलेटर बहाल हो जैसी मुद्दाओ पर चर्चा किया गया। तथा हेमंत सरकार से पूरा करने की मांग की गई। कहा कि झारखंड के 1857 के स्वतंत्रता सेनानी जिनकी शहादत 1858 में शहीद शेख भिखारी एवं टिकेट सिंह उमराव को 8 जनवरी 1858 को 20 साल के उम्र में अंग्रेजों के इस तरह दांत खट्टे किए जो उनके शहादत को भुलाया नही जा सकता है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि अध्यक्ष अल्पसंख्यक कल्याण महासमिति मो क्यूम, 20 सूत्री अध्यक्ष इक़बाल रज़ा, विधायक प्रतिनिधि अल्पसंख्यक विभाग नकीब खान, मीडिया प्रभारी तौकीर रजा, हाजी सेराज, पूर्व मुखिया मो नसीम, मो असगर मुखिया खण्डी, पंचायत प्रदेश सचिव रुस्तम अली अल्पसंख्यक विभाग, मौलाना कफील कैफ़ी फोंडार मेंबर, मीडिया प्रभारी मो तौकीर रजा, नईम जावेद 20 सूत्री सदस्य मौलाना हेलाल मुखिया प्रतिनिधि चय, मो जमाल पूर्व मुखिया प्रतिनिधि मो नईम पूर्व उप प्रमुख, पप्पू खान, मो ताहिर, मो यूसुफ, मो अनवर, अब्दुल गफूर, सैयद इबरार, मो अनवर, मो इस्लाम, इक़बाल दानिश, हाफिज समीम रहमानी, मो आबिद, मो फिरोज, मो खुर्शीद, मो फिरोज, मो मकसूद, मो अफजल, मो असगर, मो कलाम, मो शमशेर, मो इम्तियाज, मो सफीक, मो अख्तर, मो आलम, मो जब्बार, मो इज्मामूल हक हाफिज नईम, मो एजाज, मो कलीम, मो शोएब मो सगीर, मो आयूब मो कुबान, मो अलाउद्दीन आदि मौजूद थे।

There is no ads to display, Please add some







Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com
