
रिपोर्ट अरबिंद सिंह
झरिया। कुजामा कोलियरी एवं आसपास रहने वाले लोगों को जब तक बेहतर पुनर्वास की व्यवस्था नहीं होगी किसी का भी घर उजड़ने नहीं देंगे उक्त बातें बिहार कोलियरी कामगार यूनियन के केंद्रीय उपाध्यक्ष सुरेश प्रसाद गुप्ता और झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन के केंद्रीय नेता योदेश्वर सिंह ने कुजामा कार्यालय के समीप विस्थापन, रोजगार, पानी, बिजली आदि के सवाल पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए कहा सभा में विधायक मथुरा प्रसाद आने वाले थे लेकिन किसी कारणवश नहीं आ सके। वक्ताओं ने कहा कि लोग रात में डरे और सहमे रहते हैं क्योंकि नियम कानून को ताक पर रखकर यहां आउटसोर्सिंग परियोजना चलाया जा रहा है, दबंग ठेकेदार है कब ब्लास्टिंग कर देगा यह समझ से परे है, रात में भी इस तरह की हरकत हो जाती है, प्रबंधन भी ठेकेदार का कठपुतली बना हुआ है। आज केवल हम लोग चेतावनी देनेआए हैं की जब तक यहां के लोगों का पूर्णरूपेण जो एक्शन प्लान है, उसके तहत विस्थापन नहीं होता किसी को भी उजड़ने नहीं देंगे, विस्थापन के पहले सड़क, बिजली, पानी काटने नहीं देंगे, चाहे इसके लिए जो भी करना होगा। हम लोग पीछे नहीं हटेंगे। पिछले दिनों हमारे नेता को ठेकेदार के कहने पर सस्पेंड कर दिया गया। प्रबंधन को भी ठेकेदार ही चला रहा है। लाल झंडा के लोग पहले किसी को छेड़ते नहीं और जब कोई छेड़ता है तो उसे छोड़ते नहीं।
लोदना एरिया अध्यक्ष साबूर गोराई ने कहा की यहां का परियोजना पदाधिकारी एम कुंडू भ्रष्टाचार में लिप्त है। उन्होंने कहा कि लोदना एरिया के बरारी कोलियरी के जीव लाल महतो, भागीरथ भुइयां जेल गोरा के हीरालाल महतो को प्रबंधन ने 8 महीना पहले ही रिटायरमेंट का चिट्ठी दे दिया है। इसके खिलाफ भी पूरे एरिया में आंदोलन होगा। एकता बनाकर रहे प्रबंधन को झुकना होगा। इसके अलावा 13 सूत्री मांग पत्र प्रबंधन को सौंपा गया। मौके पर प्रहलाद महतो, सुंदरलाल महतो, शिव कुमार सिंह, राजेंद्र पासवान, सुरेश पासवान, सुरेंद्र पासवान, मनोज पासवान, भगवान दास, कुंदन पासवान, नौशाद प्रजा आदि लोग थे।

There is no ads to display, Please add some







Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com
