
हजारीबाग : झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष राजेश ठाकुर जी के निर्देशानुसार आलोकतांत्रिक तरीके से पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की सदस्यता समाप्त करने तथा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ गौतम अडानी के रिश्ते सदन में विपक्ष के सांसदों को बोलने न देने और प्रधानमंत्री के तानाशाही रवैए के विरोध में भारत सत्याग्रह यात्रा कार्यक्रम के तहत जिला कांग्रेस कमिटी के तत्वावधान लोकतंत्र बचाओ मशाल शांति मार्च का आयोजन किया गया ।
मशाल शांति मार्च जिला कांग्रेस कार्यालय कृष्ण बल्लभ आश्रम से चलकर गुरूगोविंद रोड, पैगोडा चौक, मेन रोड होते हुए झंडा चौक पर आम सभा में तब्दील हो गई ।
कार्यक्रम का नेतृत्व जिला अध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार यादव ने की । इस अवसर मुख्य अतिथि प्रदेश महासचिव सह जिला प्रभारी अजय सिंह ने कहा कि राहुल गांधी की ओर केन्द्र सरकार से किए गए किसी सवाल का जवाब न देकर उनके खिलाफ असंसदीय और आलोकतांत्रिक को अपनाया गया है । प्रधानमंत्री और उनके सहयोगी द्वारा तथ्यों को तोड़ मरोड़कर, झूठी अफवाह फैलाकर लोकतंत्र का मखौल उड़ाया गया है ।

जिला अध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार यादव ने कहा कि राहुल गांधी द्वारा पूछे गए बेहद गंभीर, महत्वपूर्ण और राज्य सुरक्षा के सवालों का प्रधानमंत्री के पास कोई जवाब नही है । देश के एक-दो उद्योगपतियों को नियम एवं नीति के विरूद्ध लाभ देकर जहां कानून को ताक में रखकर घोटाला करवाया यही कारण है कि इन घोटालों से देश की आर्थिक स्थिति चरमरा गई है ।
मौके पर मशाल शांत मार्च में प्रदेश उपाध्यक्ष भीम कुमार, डाॅ. आरसी प्रसाद मेहता, पूर्व अध्यक्ष विजय यादव, अवधेश कुमार सिंह, शशि मोहन सिंह, भगवान सिंह, अशोक देव, संजय गुप्ता, अनिल उपाध्याय, राजेन्द्र सिंह, शशिभूषण सिंह, राधेश्याम साहू, बिनोद सिंह, उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता निसार खान कोषाध्यक्ष सुनिल अग्रवाल, दिलीप कुमार रवी, बाबर अंसारी, रघु जायसवाल, राजू चौरसिया, दिगम्बर प्रसाद मेहता, संजय यादव, अब्दुल मनान वारसी, साजिद अली खान, कजरू साव, सुरेन्द्र मिश्रा, राम सेवक सोनी, पंकज कुमार गुप्ता, अजय सिंह, महेश प्रसाद साहू, चन्द्र शेखर मिश्रा, कृष्णदेव प्रसाद सिंह, महानगर अध्यक्ष मनोज नारायण भगत, डाॅ प्रकाश कुमार, शेख अब्दुल्लाह, अजीम खान, उदय साव, मो. रब्बानी, डाॅ. मिथिलेश कुमार, सलीम रजा, उपेन्द्र कुशवाहा, धीरेन्द्र कुमार दुबे, लाल बिहारी सिंह, गुड्डू सिंह, जावेद इकबाल, तारिक रजा, नरेश गुप्ता, अफरोज आलम, अर्जुन सिंह, प्रदीप मिश्रा, दिलदार अंसारी, राम अनुज सिंह, बाबु खान, विश्वास पासवान, अनवर हुसैन, असगरी अंजूम, बेबी देवी, मनीषा टोप्पो, बिन्दू कच्छप, रूप कुमारी टोप्पनो, सदरूल होदा, कैलाश पति देव, विजय कुमार सिंह, दरगाही खान, विशेश्वर प्रसाद स्वर्णकार, राजीव मेहता, गुलाम शाबिर उर्फ बब्लू, अब्बास अंसारी, रविन्द्र प्रताप सिंह, मो. मुस्ताक, सुनिल साहू, अजय राणा, मुकेश कुमार, शिव प्रसाद लहकार, रंजीत यादव, सैयद अशरफ अली, प्रतिमा देवी, बबिता देवी, तसलीम अंसारी, मो. जावीर, समसुउद्दीन अंसारी, राम जन्म राय, गोवर्धन गंझू, नरसिंह प्रजापति, अजित कुमार सिंह, विभूति शर्मा, कृष्णा कुशवाहा, मनोज मेहता, मो. माशूक अंसारी, धीरज कुमार यादव, नरेश साहू, जय प्रकाश यादव, देवधारी प्रसाद मेहता, अमृतेष रंजन, उदय केशरी, शमशेर आलम, राजेश कुमार देव, अशोक सिंह, मो. वारिस, कृष्ण कांत कुमार, सुरेश कुमार साव, अशोक साव, संतोष कुमार, छोटे लाल कुमार, संजय कुमार, तारिक हुसैन, सुरेश महतो, चन्द्र शेखर प्रसाद यादव, सुनिल मेहता, डाॅ. उदय साव, रोहन ठाकुर, मो.सलाउद्दीन, मुगेश्वर प्रसाद चौधरी के अतिरिक्त भारी संख्या में कांग्रेसी शामिल थे ।

There is no ads to display, Please add some







Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com
