• Sat. Jan 3rd, 2026

बाघमारा विधायक ढुल्लू के वार पर विजय झा का पलटवार,20हजार करोड़ की अवैध संपत्ति की जांच पर सेंट्रल एजेंसी मौन., कतरास थाना कांड मामले में ढुल्लू को पुनः जाना होगा जेल

ByAdmin Office

Dec 8, 2022

 

*धनबाद :* बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो पिछले दिनों 04 दिसंबर को कतरास भाजपा कार्यालय में प्रेस वार्ता कर हेमंत सोरेन सरकार पर जमकर हमला बोला था और राज्य की विधि व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए सूबे में राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग की थी… अवैध खनन व अन्य अपराधिक घटनाओं को लेकर तमाम मुद्दों पर बियाड़ा के पूर्व अध्यक्ष विजय झा और कांग्रेस नेता जलेश्वर महतो पर चुप्प रहने का आरोप लगाया था
विजय झा ने कहा..भ्रष्टाचार पर हम कभी खामोश नहीं रहें,विधायक इतिहास उठा कर देख लें..
इस मामले में विजय झा ने बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो पर पलटवार करते हुए कहा कि किसी भी अपराध के मामले पर हम कभी भी चुप नहीं रहे हैं ..विधायक इतिहास उठा कर देख लें.. मैंने हमेशा गलत करने वाले भ्रष्ट तत्वों के खिलाफ बोला है.. विजय झा ने कहा कि सन 1974 से ही भ्रष्ट व्यवस्था के खिलाफ आवाज उठाते रहे हैं और अभी भी बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो के काले कारनामे का चिट्ठा उजागर करते रहें है और मेरा ये नियति है जो भी गलत काम करते हैं उसके खिलाफ मुखर हो कर आवाज उठाते हैं
*बाघमारा एमएलए ढुल्लू महतो पर वर्तमान में 48 केस हैं*
बाघमारा विधायक पर अब तक चार दर्जन (48)है मामले है अंकित..कुछ में बेल तो कुछ में अनुसंधान जारी..तो कुछ में मिली है सज़ा..जिसमें कुछ में सजा हुई है , जेल भी गए ,बेल भी मिले ..कुछ मामले अनुसंधान के अंतर्गत है..
जानिए..किस मामले में अभी भी गर्दन फंसी है विधायक की..
सबसे चर्चित मामला कतरास थाना कांड संख्या 120 /13 में बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो को इस मामले में हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट से जमानत नहीं मिली थी ..सिपाही का वर्दी फाड़ने और सरकारी काम में बाधा के आरोप में धनबाद के एसडीजेएम शिखा अग्रवाल की कोर्ट से डेढ़ साल की सजा मिली थी ..बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो इस मामले में 343 दिन धनबाद मंडल कारा (जेल) में रहे हैं और जेल जाने के भय से उन्होंने हाईकोर्ट मेंअपील नहीं किया है..जब तक वह निचली अदालत में सरेंडर कर जेल नहीं जाते तब तक सजा के खिलाफ अपील पर सुनवाई नहीं हो सकती..
*धनबाद के प्रधान जिला जज ने सज़ा रखा है बरकरार.*
विजय झा ने बताया कि विधायक ढुल्लू महतो को 9 अक्टूबर 2019 को एसडीजीएम शिखा अग्रवाल की कोर्ट से सजा मिली थीऔर 24 अगस्त 2022 को प्रधान जिला जज से भी सजा पर मुहर लगा दी गई है
विधायक करीब 11 माह की जेल अवधि में रहने वाली सजा की बात बताकर ही कोर्ट से रियायत मांग रहें है, जबकि प्रावधान के मुताबिक बिना निचली अदालत में सरेंडर किए ऊपरी अदालत जमानत की अपील पर सुनवाई नहीं करती है…ऐसे में विधायक को पुनः जेल जाना पड़ेगा..कोर्ट की नजर में विधायक सजायाफ्ता है..
विजय झा आरोप,गरीब का बेटा कहकर विधायक ढुल्लू गरीबों का शोषण कर रहें है…
विजय झा ने कहा कि खुद को गरीब का बेटा बताने वाला विधायक ढुल्लू महतो अब तक गरीबों को ही सताया है,गरीबों का शोषण करना, रंगदारी वसूलना, विरोध करने वालों पर फर्जी केस करवाने में वे माहिर है ..विधायक ने हम पर ,हमारी परिजनों, पर यहां तक की आय से अधिक संपत्ति का पीआईएल दर्ज करने वाले अधिवक्ता सोमनाथ चटर्जी पर केस करवा चुके हैं , रामराज मंदिर परिसर में एक गरीब कुंती देवी के दुकान के आगे टैंकर लगवा दिए जिसमे कई सप्ताह के धरना के बाद उसे न्याय मिला…
ढुल्लू महतो कोई संत महात्मा नहीं..फिर रघुवर सरकार ने उनका केस वापस लेने पर क्यों अड़ी थी..आखिरकार कोर्ट ने न्याय किया..
विधायक ढुल्लू महतो कोई संत महात्मा नहीं है… बावजूद पिछली रघुवर राज्य उनके केस को उठाने की कोशिश हुई और बाद में यूजर केस में उन्हें सजा भी मिली.. विजय झा ने कहा कि अवैध खनन के मामले में सबसे पहले मैंने ही हाईकोर्ट में पीआईएल दायर कराया है ,लगता है विधायक को यह मालूम नहीं है.. वह लगातार इस मामले को लेकर अपनी आवाज उठाते बुलंद करते रहें हैं
विजय झा ने यह भी आरोप लगाया कि ढुल्लू के पास आय से अधिक करीब 20000 करोड़ का संपति का अनुमान है..हालांकि ये राशि कम वेश हो सकता है…चार साल पहले सोमनाथ चटर्जी ने जो पीआईएल दायर कराया था इस मामले में ईडी और आईटी से जांच कराने की मांग की गई थी अभी भी जांच जारी है.. लेकिन नतीजा शून्य हैं…अगर जांच होगी तो देश की सबसे ज्यादा चौंकाने वाली उपलब्धि केन्द्रीय एजेंसी को यहीं मिलेगी..
केंद्रीय एजेंसी को साबित करना होगा अपनी विश्वसनीयता…दोहरी नीति ठीक नही…
विजय झा ने कहा कि यह बात सही है कि जिस तरह विपक्ष के नेताओं के खिलाफ ईडी ,सीबीआई,आईटी सक्रिय है वैसा ही भाजपा के भ्रष्ट नेताओं के खिलाफ उसकी कार्रवाई नहीं होना उसकी विश्वसनीयता पर सवाल उठाता है …
धनबाद के सभी कुख्यात अपराधी और सफेदपोश संरक्षक के खिलाफ प्रशासन लगाएं सीसीए…
धनबाद के जो भी बड़े अपराधी हैं और उसके सफेदपोश संरक्षक है उनके खिलाफ सीसीए लगाने की मांग कर रहे हैं ..वे धनबाद जिला प्रशासन से मांग करने के लिए गांधी प्रतिमा के पास सत्याग्रह भी करेगे….झा ने कहा कि विधायक ढुल्लू महतो से उनकी लड़ाई निजी नहीं है बल्कि उनके कार्य शैली को लेकर विरोध है और आगे भी विरोध जारी रहेगा… विजय झा ने कहा जब भी विधायक किसी व्यक्ति को सताते हैं वे उसके पक्ष में वह खड़े होकर उसकी मदद करते हैं…
*क्या विजय झा की कांग्रेस से नजदीकी है और भाजपा से विरोध है..? जानिए उनका जवाब…*
इस सवाल पर विजय झा ने कहा कि पूर्व मंत्री सह कांग्रेस के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष जलेश्वर महतो से उनका बहुत पुराना संबंध है, ब्रजेंद सिंह से उनका पुराना संबंध है..
यहां तक कि भाजपा के अच्छे नेताओं से उनके बहुत अच्छे संबंध हैं, वे भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष भी चुके हैं …ऐसे में सभी पार्टियों के अच्छे नेताओं से उनके निजी तालुकात है… बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो से राजनीतिक दुश्मनी के मामले पर कहा कि लोकतंत्र में चुनावी विरोध अपनी जगह है लेकिन उनका भ्रष्टाचार और अपराध के मामले पर हमेशा विरोध रहा है और रहेगा. पूर्व बियाड़ा अध्यक्ष विजय झा का संपादक कुंवर अभिषेक सिंह की खास इंटरव्यू से साभार.


There is no ads to display, Please add some
Post Disclaimer

स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *