

रिपोर्ट सत्येन्द्र यादव
जिसका सर्मथन कुल्टी विधायक डाक्टर अजय पोद्दार ने किया।

कुल्टी, पीने के पानी की मांग को लेकर रविवार की सुबह बराकर और कुल्टी के लोगों ने आसनसोल नगर निगम के विरुद्ध बराकर बसस्टेंड के निकट जीटी रोड पर पथ अवरोध किया। जिसका सर्मथन कुल्टी विधायक डाक्टर अजय पोद्दार ने किया।
पथ अवरोध कर बराकर बसस्टेंड के पास धरना-प्रदर्शन पर बैठे कुल्टी विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक डाक्टर अजय पोद्दार ने कहां कि आसनसोल नगर निगम बनने के बाद से घर घर पानी का कनेक्शन दिया गया। लेकिन हजारों ऐसे परिवार हैं। जिनके घरों तक पीने का पानी नहीं पहुंच रहां हैं और कहीं पहुंच भी रहा हैं तो उसमे प्रेसर नहीं हैं। जिससे आम जनता परेशान हैं। कुल्टी विधानसभा क्षेत्र में लोकसभा चुनाव में भाजपा की लीड के बाद बहुत से क्षेत्र में टीएमसी के द्वारा पानी की सप्लाई रोक दी गई हैं। जल विहिन क्षेत्र में जहां टैंकर से जो पानी सप्लाई होता था उसकी भी संख्या घटा दी गई हैं। भीष्ण गमीॅ में एक एक बूंद के लिए पानी को लोग तरस रहें हैं। विधायक ने कहां कि आसनसोल नगर निगम के पास व्यवस्थित इंफ्रास्ट्रक्चर नहीं होने के कारण लोगों के पास पीने का पानी नहीं पहुंच रहा हैं। जब केंद्र सरकार ने जल परियोजना के लिए हजारों करोड़ रुपए निगम को दिया गया हैं। उसके बावजूद पीने का पानी नहीं आ रहा हैं। जिसकी जांच होनी चाहिए।
वहीं दास पाड़ा, नेनीजोड़, बेगुनिया बाजार के डिसरगढ़ रोड की महिलाए ने बतया हैं बराकर नदी में डूब जाने के भय से बच्चों को नदी नहीं भेजा जाता हैं। गमीॅ के समय प्रत्येक वर्ष डूबने की घटना होती हैं। पीने का पानी नहीं मिलने पर समस्या गंभीर हो गई हैं।
लगभग डेड़ घंटा तक चले धरना-प्रदर्शन को लेकर विधायक डाक्टर अजय पोद्दार को कुल्टी और बराकर पुलिस द्वारा आश्वासन दिया गया कि समस्या को लेकर आसनसोल नगर निगम के अधिकारियों को जानकारी दी जायेगी और समस्या का हल होगा। उसके बाद धरना-प्रदर्शन खत्म हुआ। इस दौरान स्थानीय लोगों में
सरस्वती दास,सिला दास,कंचन दास,अर्चना दास,मममोहन राय,प्रेमदेव दास ,राजू यादव,सोनू चोरशिया, अजीत ताती, अजीत बाउरी, सोभा नियोगी,आरती देवी, गोपाल पांडे समेत महिलाए भी उपस्थित थी।

There is no ads to display, Please add some





Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com