

रिपोर्ट सत्येन्द्र यादव
कुल्टी, बराकर शहर के बेगुनिया बाजार स्थित अन्नपूर्णा होटल में अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन कुल्टी शाखा का एक दिवसीय सम्मेलन पुरस्कार वितरण समारोह के साथ शनिवार की देर शाम को संपन्न हुआ। जहां आये हुए मेहमानों का स्वागत शाखा अध्यक्ष साक्षी पोद्दार ने अपराजित फूलों के गुलदस्ते से किया। पश्चिम बंगाल मारवाड़ी महिला सम्मेलन सत्र 2024-26 का गृह हरित धरा सुरक्षित, प्रथम कार्यकारिणी की बैठक हुई। जहां कइ एजेंडों पर कार्य करने का निर्णय लिए गए। जहां कुल्टी शाखा की अध्यक्ष साक्षी पोद्दार पिछले महीनों समाजिक स्तर पर किए गए समाजिक विकास कार्यों की जानकारी मंच से दी। जहां एक नाटक का भी मचंन किया।

इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष अंजु सरावगी ने बराकर में हुएं प्रथम कार्यकरणी बैठक में जानकारी देते हुए कहां कि बराकर शहर में मारवाड़ी सम्मेलन मे राष्ट्रीय, राज्य और 19 शाखा का एक साथ सम्मेलन होना बड़ी बात हैं। एक हजार छह सौ नब्बे अजीवन सदस्य हैं। बंगाल का राष्ट्रीय स्तर पर वेस्ट प्रदेश में गिनती होने वाली हैं। प्रतियोगिता प्रतेयक क्षेत्र में होनी चाहिए। बिते चार महीनों में सामाजिक कार्यों में डेढ़ करोड़ रुपए के लगभग खर्च हुआ। जो संस्था के लिए एचीवमेंट हैं। किसी भी संस्था को चलाने के लिए जिम्मेदार पद पर रहने वालों को नीलकंठ बनना पड़ता हैं।

उड़ीसा से आइ राष्ट्रीय अध्यक्ष अंजु सरावगी ने कहां कि संस्था को चलाने वाले लोग बड़ों को सम्मान देना और छोटों से प्यार लेने से भविष्य उज्जवल रहता हैं। बराकर में आयोजित कार्यक्रम बहुत ही महत्वपूर्ण हुआ हैं। किसी भी शाखा की अध्यक्ष दुर्गा का रूप होती हैं। वहीं से संगठन को मजबूती देती हैं । सरस्वती का आशिर्वाद और लक्ष्मी की मेहरबानी से सभी कार्य संपन्न होते हैं। कोई भी संगठन मेल मिलाप से चलता हैं। यह इंतज़ार नहीं करे कि सचिव और अध्यक्ष का फौन आया कि नहीं आया हैं । यह आपका संगठन हैं। अध्यक्ष में करिश्माई गुण होना चाहिए। जिसके आकर्षण से लोग काम करने की प्रेरणा लेते हैं । खुद को रोलमाडल बनाए, नकारात्मक सोच से बचना चाहिए। शाखा अध्यक्ष को बहुत सी बाते सुननी पड़ती हैं। ठोकर खाकर ही आगे बढ़ा जाता हैं और ठोकर खाकर ही संगठन मजबूत होता हैं।
प्रांत की जानकारी में सभी कार्य करे, कार्यक्रम की जानकारी बोर्ड सदस्य को भी दे, शाखा का बेनर और अपनी तस्वीर और नाम जरुर दे खाश कर शाखा के अध्यक्ष और सचिव को जरुर दे। समिति युवा, बाल, नवी शाखा समेत चार डिविजन में बांटा गया हैं और उसी अनुरूप कार्य किया जाता हैं। शाखा अध्यक्ष साक्षी पोद्दार के नेतृत्व में कुल्टी शाखा ने कम समय में संगठन को बहुत आगे बढ़ाया हैं।
इस दौरान पश्चिम बंगाल राज्य सचिव कंचन ड्रोलिया, राज्य अध्यक्ष बिनिता अग्रवाल, राष्ट्रीय संपादीका सोनल मोदी, राज्य कोषाध्यक्ष नीलू अग्रवाल के अलावा आखिल भारतीय मारवाड़ी महिला समिती कुल्टी शाखा की अध्यक्ष साक्षी पोद्दार, रीना अग्रवाल, राखी गड्यान, रींकु सुद्रानिया, रीता शर्मा, रेणू पोद्दार, खुशबु सिंघानिया, विजेता सुद्रानिया आशा खोवाला, अनिता दारूका, सरिता अग्रवाल, अश्चनी अग्रवाल, आशा केजरीवाल, राशी पोद्दार, चेरी गोयल, बबिता खैतान, बराकर शाखा की किरण अग्रवाल, कृष्णा अग्रवाल, सरिता अग्रवाल समेत बड़ी संख्या में बहार से आये महिलाओ का प्रतिनिधिमंडल मौजूद था।
,
There is no ads to display, Please add some





Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com