
रिपोर्टर: ओमप्रकाश राजा
बेरमो।
नेताजी सुभाष सेवा संघ करगली द्वारा नेताजी सुभाष चंद्र बोस का 127 वां जयंती एवं संघ का 13 वां स्थापना दिवस 23 जनवरी को रंगारंग कार्यक्रम के साथ मनाया गया। इस उपलक्ष पर हर साल की तरह इस साल भी यहां रक्तदान शिविर लगाया गया जिसमें दर्जनो लोगों ने रक्तदान किया। रक्त संग्रह रेड क्रॉस सोसाइटी और सदर अस्पताल बोकारो के डॉक्टर मैथिली ठाकुर, सहयोगी संजय कुमार धनंजय कुमार, कुमार हर्षवर्धन द्वारा किया गया। समारोह में उपस्थित मुख्य अतिथि 16 वी लोकसभा सांसद रविंद्र कुमार पांडेय,विशिष्ठ अतिथि ढोरी महाप्रबंधक एमके अग्रवाल, सुप्रसिद्ध चिकित्सक डॉ उषा सिंह,युवा व्यवसायी संघ फुसरो के अध्यक्ष आर उनेश, कोषाध्यक्ष राजेश मालाकार, प्राचार्य रविंद्र कुमार सिंह, भाजपा नेता मघूसूदन प्रसाद सिंह, विनय सिंह,भाई प्रमोद सिंह, दिनेश सिंह, अशोक सिंह, नवल किशोर सिंह, कृष्ण कुमार, सुमित सिंह,अंजनी सिंह, मुखिया ललन सिंह, वार्ड पार्षद भरत बर्मा व अनिल साव,मजदूर नेता शिवनंदन चौहान,टीनू सिंह व गजेंद्र सिंह,इनमोसा नेता विजय कुमार सिंह, भोजपुरी समाज के लाखन सिंह,सीएमओ डॉ अरविंद कुमार सिंह एसओएक्स आर के सिंह सहित सैकड़ों लोगो ने नेता जी सुभाष चंद्र बोस के चित्र पर माल्यार्पण किया। समारोह का उद्घाटन महाप्रबंधक ढोरी जीएम मनोज कुमार अग्रवाल ने फीता काटकर रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया। समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि 16 वी लोकसभा सांसद रविंद्र कुमार पांडेय ने कहा कि नेताजी के आदर्शों पर चलने से ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। ढोरी महाप्रबंधक एम के अग्रवाल ने कहा कि सीसीएल कोयला उत्पादन के साथ-साथ सामाजिक दायित्व का पालन भी कर रहा है। कांग्रेसी नेता गिरजा शंकर पांडेय व छेदी नोनिया,भाजपा के वरीय नेता मघूसूदन प्रसाद सिंह और सुप्रसिद्ध चिकित्सक डॉ उषा सिंह व शकुंतला कुमार ने कहा कि नेताजी ने देश को आजादी दिलाने में अग्रणी भूमिका निभाई जिनके बदौलत आज हमलोग आजादी की हवा में सांस ले रहे हैं। भाजपा महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष गिरिजा देवी ने कहा कि नेताजी चाहते तो कलेक्टर बनकर अंग्रेजों की नौकरी कर सकते थे लेकिन उन्होंने देश के लिए अपना सब कुछ न्योछावर कर दिया। संघ के संस्थापक आशुतोष कुमार सिंह ने कहा कि अपने संघ के स्थापना दिवस और नेताजी की जयंती पर हर साल रक्तदान शिविर लगाते हैं जिससे किसी भी बीमार या दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति की जान बचाई जा सके। संघ हमेशा जरूरतमंदों की सेवा में तत्पर रहता है। कार्यक्रम को सफल बनाने में नेताजी सुभाष सेवा संघ के अध्यक्ष तेज प्रताप यादव सचिव अनिल मरांडी कोषाध्यक्ष सुनील शर्मा बलराम सिंह, जयराम सिंह, भास्कर सिंह, राजेश रविदास, अशोक कुमार पांडे, आकाश हंसराज, जितेंद्र महतो, लखन हांसदा जागेश्वर हेंब्रम, मुनीरूउद्दीन, कुमार बलराम सिंह, हीरा लाल साव, महेश कानाबार, विनोद रवानी, सुमन कुमारी का विशेष योगदान रहा। मौके पर सुशांत राइका,शंकर सिंहा,जग बहादुर सिंह ,अभय कुमार सिंह आदि सैकड़ो गणमान्य लोग शामिल हुए।
There is no ads to display, Please add some







Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com
