

*निरसा थाना से पांच एएसआई की बिदाई , प्रभारी ने किया उज्ज्वल भविष्य का कामना।*
निरसा। शनिवार को निरसा थाना परिषर में आयोजित एक सादे समारोह में पांच एएसआई अखिलेश सिंह ,रणधीर सिंह,वीर अभिमन्यु सिंह ,राम अयोध्या सिंह,अनवर हुसैन को विदाई दी गई । पांचों अधिकारी अपने स्थानांतरित जगह क्रमश धनुडीह,भोरा,पूर्वी टुंडी, बलियापुर,एवं धनबाद थाना में योगदान करेंगे । समारोह की अध्यक्षता थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर दिलीप कुमार यादव कर रहे थे ,विदाई समारोह में थाने के सभी स्टाफ सहित क्षेत्र के गण्यमान्य ब्यक्ति उपस्थित थे । विदाई समारोह में, स्थानांतरित अधिकारियों को पुष्प गुच्छ दिया गया , थाना प्रभारी दिलीप कुमार यादव ने थाना स्टाफ की ओर से गुलदस्ता भेंट की गई साथ ही उपहार देकर सम्मानित किया गया । अपने उदगार में अधिकारियों को कर्तब्यनिष्ट ,कार्य मे कठोर, मिलनसार, पुलिस पब्लिक के बीच समन्वय स्थापित कर क्षेत्र में शांति स्थापित करने वाला अधिकारी बताया , एक शिक्षक रिंकू भटाचार्च ने विदाई समारोह का गीत गा कर समारोह को गमगीन कर दिया ।

समारोह के अध्यक्ष थाना प्रभारी ने अपने संक्षिप उदगार में कहा कि इन अधिकारियों ने पूरी निष्ठा के साथ अपने कर्तब्य का निर्वहन किया है , कई उल्लेखनीय कार्य किये है, कठिन से कठिन कार्य को अंजाम दिया है ,जो भी काम सौपा गया अपनी सुझ बुझ से सम्पन्न किया , अंतरप्रांतीय अपराधियों को गिरफ्तार करने की बात हो या छोटी मोटी समस्या सुलझाने में सक्षम रहेहैं । मैं इनके कार्यों की प्रशंसा करता हूँ , चुकी नौकरी में ट्रांसफर पोस्टिंग एक प्रक्रिया है जिसके तहत इनका ट्रांसफर हुआ है । उन्होंने कामना की ये जंहा भी रहें स्वस्थ्य मन से डियूटी का निर्वहन करें , में इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूँ।

There is no ads to display, Please add some





Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com