
अंतर्कथा :सवाददाता :निरसा
दिन सोमवार को पंचेत ओपी अंतर्गत पतलाबाड़ी मोड़ से एक दो पहिया वाहन चोरी हो गया था|

वही दिन बुधवार गाड़ी मालिक ने चिरकुंडा थाना अंतर्गत लायकडी के समीप सड़क किनारे एक गाड़ी सर्विसिंग सेंटर में अपने गाड़ी को देख,पंचेत पुलिस को सूचना दिया |

जिसके बाद फिलहाल दोपहिए को पंचेत ओपी लाया गया है आगे की प्रक्रिया के लिए|
वही सर्विस सेंटर के मालिक राजकुमार ने बताया गैरेज फिलहाल बंद चल रहा है| गाड़ी कौन और कब यहां लाकर खड़ा किया है वह मुझे मालूम नहीं|
There is no ads to display, Please add some







Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com
