• Wed. Oct 15th, 2025

स्वदेशी और स्वावलंबन को जन-जन का आंदोलन बनाना है- रघुवर दास 

Byadmin

Oct 14, 2025

 

आत्मनिर्भर भारत अभियान ,विषय पर, हजारीबाग विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन विधायक प्रदीप प्रसाद के विधायक सेवा कार्यालय में जिला अध्यक्ष विवेकानंद सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई।

कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री सुनील मेहता व धन्यवाद ज्ञापन जिला मंत्री व कार्यक्रम के जिला संयोजक जय नारायण प्रसाद द्वारा की गई। सम्मेलन में बतौर मुख्य वक्ता व मुख्य अतिथि श्री रघुवर दास जी, पूर्व मुख्यमंत्री झारखंड- सरकार व पूर्व राज्यपाल उड़ीसा एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में हजारीबाग विधायक श्री प्रदीप प्रसाद जी, प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती आरती कुजुर जी उपस्थित हुए।

पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी एवं श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम शुरुआत की गई। माननीय अतिथियों का स्वागत जिला अध्यक्ष विवेकानंद सिंह के द्वारा अंग वस्त्र भेंट कर की गई। विधायक प्रदीप प्रसाद ने रघुवर दास जी को अंग वस्त्र व गद्दा भेंट किया।देकर सम्मानित किया व उपस्थित सभी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं का स्वागत भी किया। विषय प्रवेश हजारीबाग विधानसभा के संयोजक प्रदेश कार्य समिति सदस्य हरीश श्रीवास्तव द्वारा कराई गई ।

आत्मनिर्भर भारत अभियान ,विषय पर मुख्य अतिथि श्री रघुवर दास ,ने अपने संबोधन में कहा की ,अर्थव्यवस्था, बुनियादी ढांचे और प्रौद्योगिकी जैसे क्षेत्रों में भारत की आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने पर जोर दिया गया है ।आगे इन्होंने कहा की स्थानीय निर्माण को बढ़ावा देने ,आयात कम करने और वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला में एक प्रमुख खिलाड़ी बनने के लिए भारत को स्वदेशी क्षमताओं को मजबूत करने की आवश्यकता है। आत्मनिर्भर भारत अभियान का मुख्य उद्देश्य है ,भारत को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाना।

जिसके तहत स्थानीय उद्योगों, डिजिटल नवाचारों और उद्यमिता को बढ़ावा देकर ,प्रतिस्पर्धी अर्थव्यवस्था बनने का प्रयास करना है ।जिससे विदेशी स्रोतों पर निर्भरता कम हो सके। आत्मनिर्भर भारत राष्ट्रीय विकास का मूल मंत्र स्वावलंबी भारत, सब का साथ सबका विकास और खुद पर भरोसा करना है ।अपनी स्वयं की क्षमता में विश्वास रखना और बिना किसी बाहरी मदद या निर्भरता के काम करने की क्षमता होनी चाहिए ।अपनी जरूरत और कामों को पूरा करने के लिए दूसरों पर निर्भर न रहना। इससे आर्थिक स्थिरता ,व्यक्तिगत सशक्तिकरण ,आत्मविश्वास में वृद्धि और कठिनाइयों से लड़ने की क्षमता रखता है। आत्मनिर्भर बनाने के लिए आत्म जागरूकता विकसित करें। वित्तीय रूप से स्वतंत्र बने और नए कौशल सीखे।

इसमें अपने फैसले खुद लेना, अपनी कमजोरी को स्वीकार करना भी शामिल है। आत्मनिर्भर की ओर भारत की यात्रा को उत्सव की तरह आगे बढ़ाएं। विशेष तौरसे स्थानीय उत्पादन को बढ़ावा देना है ।जिसके तहत कृषि और ग्रामीण विकास पर ध्यान केंद्रित करने के साथ-साथ शिक्षा व कौशल विकास को प्राथमिकता देना महत्वपूर्ण है। अपने विचार के क्रम में इन्होंने कहा की आत्मनिर्भर भारत की संकल्पना पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी नेकी थी। जिसके तहत उपाध्याय जी ने ग्रामीण, कुटीर ,उद्योगों, धंधों से गांव को विकसित करने का विचार दिए थे ।गांव को सशक्त व समृद्धि व आत्मनिर्भर बनाने पर ही देश आत्मनिर्भर हो सकता है ।पंडित उपाध्याय जी की ही युक्ति है, कि मशीन के प्रभुत्व के साथ-साथ ,मानवीय कौशल का विकास करना, आत्मनिर्भर भारत का सही मूल मंत्र होगा है । आगे उन्होंने यह भी कहा की दिवाली के अवसर पर हम मिट्टी के दीए ख़रीदे ताकि अपने घरों को रोशनी देने के साथ-साथ उसको मार के घर में भी रोशनी दे सके। वह देश जिसे शासन भारत पर लगभग 2 वर्षों तक था आज उसे पछाड़कर दुनिया की चौथी अर्थव्यवस्था भारत बन गई है। कार्यकर्ता सम्मेलन के उपरांत पूर्व मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास जी प्रेस को भी संबोधित किए ।

विधायक प्रदीप प्रसाद ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आत्मनिर्भर भारत का संकल्प आज एक सशक्त राष्ट्र निर्माण की दिशा में प्रेरणास्रोत बन गया है। अब समय आ गया है कि हर नागरिक आत्मनिर्भर बने, हर गाँव आत्मनिर्भर बने और हर घर ‘मेड इन इंडिया’ के संकल्प को अपनाए।

उन्होंने आगे कहा कि इस दीपावली और छठ पर्व पर स्वदेशी वस्तुओं को प्राथमिकता दें, स्थानीय उत्पाद खरीदें और अपने आसपास के छोटे व्यवसायों को सहयोग करें। यही आत्मनिर्भर भारत की सच्ची भावना है।

विधायक प्रदीप प्रसाद ने सभी आगंतुकों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को जन-जन तक पहुँचाने में एक सशक्त कदम सिद्ध होगा।

सम्मेलन में मुख्य रूप से प्रदेश कार्य समिति सदस्य सुदेश चंद्रवंशी, केपी ओझा, गणेश यादव, पूर्व जिला अध्यक्ष अशोक यादव, अंजलि लकड़ा ,टोनी जैन , सुमन कुमार ,मनोज गिरी, कुंवर मनोज सिंह ,रीतलाल यादव दामोदर सिंह, रमेश ठाकुर, इंद्र नारायण कुशवाहा ,महेंद्र बिहारी ,सैयद तनवीर अहमद, चंदन सिंह , निजी सचिव, सदर विधायक ,विवेक बैरियर, कैलाश यादव ,रणधीर पांडे, प्रकाश कुशवाहा ,अशोक कुशवाहा ,कृष्णा मेहता, अरुण राणा, हेमंती देवी ,भानुमति पासवान, प्रियंका कुमारी, सत्यभामा,

लीलावती ,ज्योत्सना, श्वेता सिंहा ,पूनम मिश्रा, सुनीता गुप्ता ,कुमारी अनीता, रानी कक्षप , सोनी छेत्री ,शेफाली गुप्ता ,डिंपल ,सरिता, खुशबू कुमारी ,बिजुल देवी, सपना देवी, रतन सिंहा ,

रानी देवी, पूर्णिमा राणा ,राधिका देवी, रामानी देवी ,नेहा आलम, अविनाश कसेरा, कुलदीप कृष्णा रणजीत राम ,सरफराज हैदर ,सुबोध सिंहा ,शिवपाल यादव, दिलीप प्रसाद, संजय मेहता, पप्पू यादव ,राम अवतार शर्मा, सुमन राय, शशि ठाकुर, रमेश साहू, परमेश्वर यादव, नेहरू साव, कालेश्वर रजक ,नारायण शाह, अशोक राणा ,रामकुमार मेहता, बलदेव जी ,महावीर सिंह ,ऋषि शर्मा ,राजेश ठाकुर, राजेश यादव, विजय गिरी,सहित हजारों संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।।


There is no ads to display, Please add some
Post Disclaimer

स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *