

रामगढ़: 24 सितंबर को रामगढ़ में आयोजित एक रैली के दौरान झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (JLKM) के सुप्रीमो और डुमरी विधायक जयराम महतो को जान से मारने की धमकी दिए जाने और एक कृत्रिम टाइगर (effigy) का प्रदर्शन किए जाने की घटना ने इलाके में सनसनी मचा दी।
JLKM जिला मीडिया प्रभारी प्रकाश कुमार महतो ने बताया कि रैली में कुछ व्यक्तियों ने विधायक का नाम लेकर अपमानजनक और अशोभ्य शब्दों का प्रयोग किया और समाज में डर फैलाने का प्रयास किया। साथ ही, कृत्रिम टाइगर को टांगकर सुप्रीमो का मजाक उड़ाया गया, जिससे समाज में अशांति फैलने का खतरा बढ़ गया।

*कुड़मी समाज का हक और अधिकार*

प्रकाश महतो ने कहा कि हक और अधिकार और विरोध करना सभी का संवैधानिक अधिकार है। आदिवासी कुड़मी समाज अपने हक पाने के लिए आवाज बुलंद कर रहा है। झारखंड में पहले से आदिवासी समाज को विरोध करने का अधिकार है, परंतु यहाँ कुड़मी समाज ना तो झारखंड के आदिवासियों से अपनी मांग कर रहा है और ना ही किसी अन्य समुदाय का हक छीना जा रहा है।
उन्होंने कहा कि ST सूची में पुनः शामिल होने की मांग केवल कुड़मी समाज के हक और अधिकार के लिए है। आजादी के बाद 13 से लेकर अब तक लगभग 32 समाजों को ST में शामिल किया गया, और उस समय कोई विरोध नहीं हुआ।
कुड़मी समाज का विरोध करना आदिवासियों का नहीं, बल्कि राजनीतिक साजिश और धर्मान्तरित लोगों के बहकावे में आकर किया जा रहा विरोध है। यह विरोध केवल कुड़मी समाज को निशाना बनाता है, जबकि ST में असंवैधानिक लाभ लेने वाले अन्य समाजों पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा।
*पूर्व में भी समाज के नेताओं को निशाना बनाया गया*
प्रकाश महतो ने कहा कि यह पहली बार नहीं है जब कुड़मी समाज के नेताओं को निशाना बनाया गया है। इससे पहले समाज के उभरते नेता निर्मल महतो की हत्या की गई थी, वहीं पूर्व सांसद सुनील महतो को साजिश के तहत गोलियों से मारा गया। उन्होंने कहा कि हमारे समाज के कई नेताओं को लगातार निशाना बनाया गया है और भविष्य में भी यदि समय रहते कार्रवाई नहीं हुई तो समाज के उभरते नेताओं को खतरा रहेगा।
कानूनी आधार
*Cyber Crime / ऑनलाइन शिकायत*
इस घटना के बाद, JLKM के जिला मीडिया प्रभारी प्रकाश कुमार महतो ने पिछली रात ही साइबर क्राइम सेल और Jharkhand Police के ऑनलाइन पोर्टल पर आवेदन कर शिकायत दर्ज करवा दी।
शिकायत में विधायक जयराम महतो को धमकी देने और कृत्रिम टाइगर प्रदर्शन की पूरी घटना का विवरण और सबूत (वीडियो, फोटो, स्क्रीनशॉट) संलग्न किए गए हैं।
इसके अलावा, Amit Munda के खिलाफ भी ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई गई है, जो कुड़मी समाज को अपमानित करने और मारने की धमकी देने का मुख्य आरोपी है।
JLKM की मांग
*थाना प्रभारी और संबंधित अधिकारियों तथा सरकार से अनुरोध है कि:*
1. Amit Munda और अन्य जिम्मेदारों के खिलाफ FIR दर्ज की जाए।
2. हमारे समाज और झारखंड के भविष्य के लिए सुप्रीमो जयराम महतो की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।
3. घटना की उच्चस्तरीय (CID/CBI) जांच कराई जाए।
4. भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए कड़ी निगरानी और कड़ा दंड लागू किया जाए।
There is no ads to display, Please add some





Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com