
सरायकेला खरसावां जिला में बढ़ती ठंड और शीतलहर के प्रकोप को देखते हुए, श्रीराम सनातन समिति चांडिल के द्वारा नीमडीह प्रखंड क्षेत्र के दलमा जंगल की तराई के टेंगाडीह पंचायत अंतर्गत खड़िया बस्ती में सबर पहाड़िया खड़िया समुदाय स्थानीय लोगों के बीच आज जरूरतमंदों और बेसहारा लोगों के बीच कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया । उन परिवार को भीषण ठंड से राहत मिल सके।
इस कार्यक्रम के तहत लगभग 100 से अधिक गरीब और असहाय लोगों ओर सबर पहाड़िया खड़िया समुदाय के लोगो के बीच कम्बल वितरण किया गया ।सबर बस्ती लोग को गुणवत्तापूर्ण कंबल प्रदान किए गए।

यह पहल श्रीराम सनातन समिति चांडिल के अध्यक्ष युवा नेता आकाश महतो के मार्गदर्शन और टेंगाडीह मुखिया अर्जुन सिंह एवं भाजयुमो नेता प्रशांत गोप के नेतृत्व में की गई।

युवा नेता आकाश महतो ने कहा, “हमारा नैतिक दायित्व है कि इस कड़ाके की ठंड में समाज के सबसे कमजोर वर्ग की मदद करें। यह केवल कंबल वितरण नहीं, बल्कि मानवता और सेवा का प्रतीक है।” उन्होंने आगे कहा कि यह अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा, ताकि कोई भी व्यक्ति ठंड से प्रभावित न हो।
कार्यक्रम के दौरान, श्रीराम सनातन समिति चांडिल के सदस्यों ने ज़रूरतमंदों को कंबल बांटे और उनसे बातचीत कर उनका हाल-चाल जाना। स्थानीय लोगों और लाभार्थियों ने इस पहल के लिए श्रीराम सनातन समिति चांडिल की सराहना की।
इस अवसर पर श्रीराम सनातन समिति चांडिल के सजल कर्मकार, शशि मिश्रा, गोपाल गोप, सिदाम दास, अजय महतो समेत दर्जनों समेत ग्रामीण सदस्य मौजूद थे।
There is no ads to display, Please add some







Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com
