• Fri. Oct 24th, 2025

वोट चोर गद्दी छोड़” अभियान के तहत धनबाद जिला कांग्रेस का विशाल हस्ताक्षर अभियान

Byadmin

Oct 22, 2025

 

 

धनबाद : धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में बुधवार को रणधीर वर्मा चौक पर “वोट चोर गद्दी छोड़” हस्ताक्षर अभियान का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने की तथा जिला पर्यवेक्षक अशोक कुमार चौधरी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस अभियान में धनबाद जिला के सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं, नेताओं एवं आम नागरिकों ने भाग लिया। कांग्रेस नेताओं द्वारा बताया गया कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जनता को यह संदेश देना था कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा लोकतंत्र की जड़ें हिलाने के लिए चुनाव आयोग के माध्यम से वोट चोरी जैसी साजिशें रची जा रही हैं। कार्यक्रम में भारी संख्या मे कांग्रेस के कार्यकताओं ने भाग लिया। जिला पर्यवेक्षक अशोक कुमार चौधरी ने कहा कि आज देश के लोकतंत्र पर सबसे बड़ा खतरा भाजपा कि इस साजिश से है चुनावों में फर्जी वोटर जोड़े जा रहे हैं — एक ही पते पर सैकड़ों नाम पंजीकृत हैं।

कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी जी इस ‘वोट चोरी’ के खिलाफ पूरे देश में जनांदोलन चला रहे हैं।

हमारी जिम्मेदारी है कि हम इस सत्य को जनता तक पहुंचाएं और महामहिम राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपकर लोकतंत्र की रक्षा करें।”

जिला अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने कहा कि राहुल गांधी जी भारत के संविधान और लोकतंत्र कि रक्षा के लिए देश

व्यापी जन आंदोलन जनता को जागरूकता के लिए पूरे देश में चलाया जा रहा है जिलके तहत धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी ने यह संकल्प लिया है कि एक लाख लोगों से हस्ताक्षर कराकर

इस ‘वोट चोरी’ के खिलाफ जनमत तैयार किया जाएगा।

गांव-गांव, वार्ड-वार्ड, पंचायत और प्रखंड स्तर तक यह अभियान चलेगा।

लोकतंत्र की रक्षा के लिए सभी को एक साथ आना होगा — यह सिर्फ राजनीतिक नहीं,

जनता की मताधिकार की लड़ाई है।” अभियान का उद्देश्य चुनावी प्रक्रिया में पारदर्शिता की मांग

फर्जी वोटरों की पहचान और निरस्तीकरण है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से झारखंड प्रदेश कमेटी उपाध्यक्ष सुल्तान अहमद , रणविजय सिंह, मुख्तार खान, रवी रंजन सिंह, सिता राणा,आशिफ रजा, लक्ष्मण तिवारी, क्यूम खान, अवध नारायण प्रसाद, गुड्डू

खान,अच्छेयवर प्रसाद, शासीदा कमर, सतपाल सिंह ब्रोका , महेंद्र दूबे, कालीचरण यादव,संतोष यादव, रणधीर ठाकूर, बंमभोली सिंह, राजेश राम, जियाउल हुसैन, गैरल,मनोज हाडीं, हसन, निवारण महतो, नवीन पासवान, टिंकूं अंसारी, राकेश सिंह, दीपू कुमार, शमसुद्दीन खान, रवि चौबे, दिनेश यादव, बाबू अंसारी, वासुदेव ठाकुर, रणजीत पांडेय , मनोज सिंह, भगवान दास, अब्दुल मजीद, योगेश रजक, संतोष ठाकुर, अब्दुल समद अंसारी, दीपक सिंह, आशीष सिंहा, अनूप कुमार पांडे, प्रदीप मुर्मू, किशोर रावत, रावत, सत्यानंद पांडे, सुशील कुमार, गणपत महतो, रमेश राय, मुकेश राणा, भोला सिंह,

अखिलेश्वर चौधरी, आरिफ अंसारी, छोटन सिंह, बिजेंद्र पासवान, नवीन पासवान, कामता चौहान, इम्तीयाज अली, वीरेंद्र पासवान, देवेंद्र कुमार, गोपाल कृष्ण चौधरी, आलोक मालाकार, फैज़ अहमद ,जितेश सिंह, एमडी हारून, श्याम कुमार साहू, मृतयूंजय कुमार, प्रीतम रवानी, गंगा वाल्मीकि, पूर्णेन्दु सिंह, ईदु अंसारी, गौतम पासवान, प्रमोद यादव, इरफान खान,

चौधरी,दिपक सिंह, शाहिद कमर, नीलूकांत सिंहा राकेश पासवान, शहजाद हुसैन, श्रीमती निशा सिंह, काकू रजक, अजमेरी खातून, रूबी खातून, निखत परवीन, मीना देवी, गुड़िया देवी, जानकी देवी, आशा देवी, ज्योति मोहम्मद मुस्तकीम अंसारी, दिनेश यादव, हरेंद्र शाही, सावन सुमन, राजकुमार पासवान, मोहन पांडे, चंद्र मोहन महतो, रोशन कुमार, महेंद्र पासवान, शमसुद्दीन अंसारी, राजा अंसारी, मसूद आलम, सफरुद्दीन अंसारी, प्रमोद यादव, रंजीत पांडे, वकील बावरी, बिजेंद्र पासवान,

जितेश सिंह, अरविंद कुमार सैनी, मोहम्मद करीम खान, जगन्नाथ महतो, सैयद मतलूम हाशमी, वसीम हाशमी, अनिल सिंह, भोलानाथ सिंह, भगवान दास, काजल धीवर, बिल्किस खानम, निखत परवीन, श्यामल मजूमदार, हैदर अली, मृत्युंजय सिंह, बाबू अंसारी, किशोर कुमार, वीरेंद्र यादव, किशोर रावत, मधुसूदन सिंह चौधरी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।


There is no ads to display, Please add some
Post Disclaimer

स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *