
आज बरनवाल युवा मंच धनबाद के द्वारा सुभद्रा विवाह वाटिका भुईफोड़ धनबाद में बरनवाल समाज के अग्रज महाराजा अहिबरन जिनकी जयंती के उपलक्ष्य पर सांस्कृतिक कार्यक्रम,नेत्र जांच शिविर, रक्तदान शिविर सह रक्तदाता सम्मान समारोह का सफल आयोजन किया गया जिसमें 50 प्लस रक्त संग्रह कर SJAS ब्लड बैंक को दिया गया।
सर्वप्रथम मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि के द्वारा अहिबरन जी महाराज को माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित मुख्य अतिथि श्रीमती सुभद्रा गुप्ता जी , विशिष्ट अतिथि डॉ बीरेंद्र बरनवाल, डॉ अरुण बरनवाल, डॉ प्रदीप मोदी, डॉ विकाश कुमार,सुरेश प्रसाद बरनवाल,महेश्वर मोदी,बालेश्वर प्रसाद,भुनेश्वर बरनवाल,साधु शरण प्रसाद,पंकज कुमार,समरेंद्र प्रसाद,सुधाकर प्रसाद,राजेश बरनवाल,सुनीता बरनवाल,अध्यक्ष मनोज कुमार बरनवाल,सचिव नागेन्द्र बरनवाल युवा मंच के द्वारा कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई।

आज के इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों एवं महिलाओं ने एक से बढ़ कर एक सुंदर प्रस्तुति दिए। मुस्कान बरनवाल के द्वारा गणेश वंदना कर सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत हुई तत्पश्चात् ब यु मंच महिला समिति की महिलाओं सुनीता बरनवाल, रजनी बरनवाल,रंजना बरनवाल,लवली,ममता,उमा, प्रीति ने अतिथियों के सम्मान में बहुत ही सुंदर नृत्य की प्रस्तुति की इसके पश्चात आज जयंती के उपलक्ष्य पर आयोजित नेत्र जांच शिविर में 100प्लस लोगों का नेत्र जांच ASG आई हॉस्पिटल के डॉक्टर के द्वारा किया गया इसमें मोतियाबिंद के मरीज का ऑपरेशन ASG आई हॉस्पिटल में किया जाएगा।आज के रक्तदान शिविर सह रक्तदाता सम्मान समारोह में विभिन्न संस्थाओं के संस्थापकों को भी उनके अद्भुत सामाजिक कार्य को देखते हुए शॉल एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। आज के रक्तदान शिविर के रक्त को संग्रहित कर SJAS रक्त केंद्र को दिया गया। सभी रक्तदाताओं को मोमेंटो ओर सर्टिफिकेट दिया गया।

जिसमें गोपाल भट्टाचार्य,ललिता चौहान,भारती दुबे,श्वेता किन्नर,दीपेश चौहान,रवि सिंह,रवि शेखर,गौतम मंडल,सौरव अग्रवाल,सुदीप पांडे,आलोक बरनवाल,इरशाद आलम,बेनजीर,अलाउद्दीन जी को सम्मानित किया गया। जादूगर सम्राट पवन कुमार का जादू को देखकर सभी लोग बहुत आनंदित हुए। मंच संचालन भुनेश्वर प्रसाद बरनवाल एवं मयंक कुमार ने किया।
आज के कार्यक्रम को सफल बनाने में बरनवाल युवा मंच धनबाद के श्री समरेंद्र प्रसाद,सुनील बरनवाल,नागेन्द्र बरनवाल,चंद्रभूषण प्रसाद, अमित कुमार,पवन बरनवाल,सोहन बरनवाल,नीरज भारती,सुभाष बरनवाल,प्रवीण बरनवाल,दीपक कुमार,भुनेश्वर बरनवाल,मयंक कुमार,मनोज बरनवाल,राजेश बरनवाल,परमानंद बरनवाल,संदीप कुमार, सुधाकर प्रसाद,शशिभूषण बरनवाल,प्रदीप कुमार,ब्रजेश कुमार, अध्यक्ष मनोज कुमार बरनवाल के अलावे महिला समिति की सुनीता बरनवाल, रजनी बरनवाल, रंजना बरनवाल, लवली,प्रियंका,प्रतिभा,नूतन, सरिता,उमा,प्रीति इत्यादि का सराहनीय योगदान रहा।
अंत में बरनवाल युवा मंच के अध्यक्ष मनोज कुमार बरनवाल ने उपस्थित माननीय अतिथियों एवं सभी उपस्थित बरनवाल मोदी परिवार के सदस्यों को कोटि कोटि नमन एवं धन्यवाद दिए कि आप सभी अपने बहुमूल्य समय से समय निकालकर आज के दिन अपने आदि पुरुष महाराजा अहिबरन जी की जयंती पर उन्हें नमन किए सभी रक्तदाताओं को भी बहुत बहुत धन्यवाद दिए कि आपका रक्तदान बहुत से घर को रोशन कर सकता है
जब ब्लड की आवश्यकता होती है तो समय पर रक्त उपलब्ध हो पाता है सभी रक्तबीरो एवं रक्तविरंगनाओं के कारण। SJAS ब्लड बैंक के इंचार्ज सुदीप पांडे,मनजीत,एवं ब्लड बैंक से आए सभी टेक्नीशियन,इत्यादि को भी धन्यवाद, एएसजी आई हॉस्पिटल से आए डॉक्टर एवं सभी सहयोगियों को भी बहुत बहुत धन्यवाद की उन्होंने यहां आकर इस कार्यक्रम को सफल बनाए।
धन्यवाद जापान में सर्व प्रथम अगर बोला जाए तो श्रीमती सुभद्रा गुप्ता एवं विष्णु गुप्ता जी का सराहनीय योगदान रहा की उन्होंने अपने विवाह वाटिका में कार्यक्रम करने की अनुमति दिए एवं सहयोग किए एवं बरनवाल युवा मंच धनबाद एवं महिला समिति के सभी सदस्यों को धन्यवाद जिन्होंने इसको सफल बनाने में अपना तन मन एवं धन से बहुमूल्य योगदान दिया।
There is no ads to display, Please add some







Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com
