
नबीनगर से संदीप कुमार की रिपोर्ट
नवीनगर प्रखंड के टंडवा थाना क्षेत्र अंतर्गत उत्तर कोयल नहर में चल रहे निर्माण कार्य में ठेकेदार की घोर लापरवाही के कारण एक दर्दनाक हादसे में 41 वर्षीय युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान रौशन कुमार सिंह, पिता राम पुकार सिंह, ग्राम कांडी, थाना टंडवा निवासी के रूप में हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार रौशन कुमार सिंह देर रात अपने पैतृक गांव कांडी से मोटरसाइकिल से नवीनगर थाना मोड़ स्थित अपने आवास की ओर जा रहे थे। इसी दौरान देवी कांडी गांव के समीप उत्तर कोयल नहर पर निर्माणाधीन पुल के पास खोदे गए गहरे गड्ढे में उनकी बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई। हादसा इतना भीषण था कि मौके पर ही उनकी मौत हो गई। घटना के बाद आसपास मौजूद ग्रामीणों की मदद से उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस हृदयविदारक घटना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।

निर्माण एजेंसी पर गंभीर आरोप

स्थानीय लोगों का आरोप है कि त्रिवेणी कंपनी द्वारा उत्तर कोयल नहर में पुल निर्माण कार्य किया जा रहा है, लेकिन सुरक्षा मानकों की पूरी तरह अनदेखी की जा रही है। पिछले करीब दो माह से लगभग 30 फीट गहरा गड्ढा खोदकर छोड़ दिया गया है, जहां
न तो कोई सुरक्षा घेराबंदी की गई है न ही रोशनी की कोई व्यवस्था है जबकि वहां से चार मोहानी रास्ता गुजरता है, जहां दिन-रात लोगों की आवाजाही बनी रहती है
ग्रामीणों ने बताया कि उक्त स्थान पर पहले भी आधे दर्जन से अधिक छोटी-बड़ी दुर्घटनाएं हो चुकी हैं, बावजूद इसके न तो प्रशासन और न ही निर्माण कंपनी ने कोई ठोस कदम उठाया। घटना की सूचना मिलते ही टंडवा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कागजी कार्रवाई पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
सामाजिक रूप से सक्रिय थे मृतक
मृतक रौशन कुमार सिंह न सिर्फ अपने परिवार बल्कि समाज के लिए भी बेहद सक्रिय व्यक्ति थे। वे नाट्यकला लक्ष्मी पूजा समिति के अध्यक्ष थे साथ ही वार्ड सदस्य प्रतिनिधि के रूप में सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते थे। परिजनों के अनुसार रौशन कुमार सिंह आगामी 6 जनवरी को कार्य के सिलसिले में दुबई जाने वाले थे, लेकिन उससे पहले ही यह हादसा पूरे परिवार की खुशियों को उजाड़ गया। परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
मृतक की पत्नी बबीता देवी रामपुर पंचायत के वार्ड संख्या 14 की वार्ड सदस्य हैं। उनके दो बच्चे हैं—
बेटा अभिनव कुमार (12 वर्ष), जो कक्षा 6 में कर्नाटक स्थित कोडागो सैनिक स्कूल में पढ़ाई कर रहा है। बेटी जान्वी कुमारी (10 वर्ष), जो नवीनगर स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में अध्ययनरत है रौशन कुमार सिंह दो भाइयों में सबसे छोटे थे, लेकिन माता-पिता से लेकर भाई और पूरे परिवार की जिम्मेदारी उन्हीं के कंधों पर थी। अपनी मेहनत और लगन से वे घर से लेकर समाज तक हर जिम्मेदारी बखूबी निभा रहे थे। प्रशासन से कार्रवाई की मांग
घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों और सामाजिक कार्यकर्ताओं में आक्रोश है। लोगों ने प्रशासन से
दोषी निर्माण कंपनी पर कड़ी कार्रवाई पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा और निर्माण स्थल पर तत्काल सुरक्षा इंतजाम कराने की मांग की है।
यह हादसा एक बार फिर यह सवाल खड़ा करता है कि आखिर कब तक निर्माण कार्यों में लापरवाही आम लोगों की जान लेती रहेगी। मामले में टंडवा थानाध्यक्ष अजय बहादुर सिंह ने बताया कि शव को कब्जे मे कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। परिजन का रो रोकर बुरा हाल है।
There is no ads to display, Please add some







Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com
