
बाघमारा/कतरास: तेतुलमारी थाना क्षेत्र के मैगजीन घर के समीप अवैध रूप से बंद मुहाने को खोलने व कोयला निकालने की मंशा पर पानी फिर गया। स्थानीय प्रबंधन और प्रशासन की संयुक्त टीम ने सीआईएसएफ की मौजूदगी में मुहाने की भराई कर दी।
तेतुलमारी कोलियरी के मैनेजर प्रदीप मिश्रा ने बताया कि यहां अवैध खनन गतिविधि संचालित किए जाने की योजना थी। तेतुलमारी थाना प्रभारी विवेक चौधरी ने बताया कि क्षेत्र में अवैध कारोबार पर रोक लगाना हमारी प्राथमिकता है। करवाई से अवैध कारोबारियों में हड़कप मचा हुआ है। उन्होंने कहा कि भ्रामक फैलाइने वालो पर भी उच्य अधिकारियों के आदेशानुसार कार्यवाई की जायेगी।

There is no ads to display, Please add some







Post Disclaimer
[contact-form][contact-field label="Name" type="name" required="true" /][contact-field label="Email" type="email" required="true" /][contact-field label="Website" type="url" /][contact-field label="Message" type="textarea" /][/contact-form]
