
संवाददाता: नरेश विश्वकर्मा, कालूबथान
कालूबथान: कालूबथान ओपी अंतर्गत पिंडाहाट आदिवासी टोला के समीप बलियापुर-पतलाबाड़ी मार्ग पर गुरुवार दोपहर एक भीषण सड़क दुर्घटना हुई। इस हादसे में खोखरापहाड़ी मोहली टोला निवासी 19 वर्षीय विशाल मोहली की दर्दनाक मौत हो गई।

हादसे का घटनाक्रम परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार, विशाल अपने दो दोस्तों के साथ मोटरसाइकिल से कुशीयारा गांव में आगामी सरस्वती पूजा के लिए मूर्ति देखने गया था। लौटने के क्रम में पतलाबाड़ी की ओर से आ रहे एक राशन लदे टेंपो (JH10BN 8434) की चपेट में आने से उसकी बाइक अनियंत्रित हो गई। इसी बीच पीछे से आ रहे गिट्टी लदे ट्रैक्टर ने उसे कुचल दिया, जिससे उसके सिर में गंभीर चोटें आईं।

अस्पताल पहुँचते ही डॉक्टरों ने मृत घोषित किया स्थानीय लोगों और परिजनों ने आनन-फानन में विशाल को निजी वाहन से SNMMCH धनबाद पहुँचाया। हालांकि, अस्पताल पहुँचते ही चिकित्सकों ने जाँच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। इस खबर के बाद मृतक के गांव में मातम पसर गया है।
मुआवजे पर घंटों चला गतिरोध घटना से आक्रोशित ग्रामीणों और परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर ट्रैक्टर और टेंपो को गांव में ही रोक लिया। मौके पर मुखिया बालिका मुर्मू, हिरामनी टुडू और आसनलिया के मुखिया प्रतिनिधि नौशाद अंसारी भी पहुँचे। देर शाम तक चले विचार-विमर्श के बाद ट्रैक्टर मालिक द्वारा 1 लाख रुपये मुआवजा देने की बात पर सहमति बनी।
पुलिस की कार्रवाई कालूबथान ओपी पुलिस ने मौके पर पहुँचकर स्थिति को संभाला और दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहनों को अपने कब्जे में लेकर थाने ले आई है। पुलिस मामले की अग्रिम जाँच कर रही है।
There is no ads to display, Please add some







Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com
