
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बिहार चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत करने वाले हैं। खबर के मुताबिक, वे Bihar Assembly elections के लिए अपनी राजनीतिक रणनीति के तहत प्रचार का मैदान पटना और सहरसा से खोलेंगे। पटना में उनका रोड शो और सार्वजनिक सभाओं के जरिए पार्टी के एजेंडा को पहुँचाने की योजना है, जबकि सहरसा में जनसभाओं के माध्यम से मतदाताओं से सीधी बातचीत होगी। मुख्यमंत्री के इन दौरे-कार्यक्रमों के पक्ष में स्थानीय पार्टी पदाधिकारी एवं समर्थक उत्साह से भरे हुए हैं।
विपक्षी दलों और राजनीतिक विश्लेषकों की नजर इस बार के चुनावों पर है, क्योंकि योगी का नाम उत्तर प्रदेश की सफल प्रशासनिक छवि से जुड़ा माना जाता है। उनके बिहार पहुंचने की सूचनाCampaign strategy के साथ-साथ सुरक्षा और संगठनात्मक तैयारीयों के ताने-बाने को भी मजबूत बताती है। पार्टी के स्थानीय नेताओं ने कहा है कि प्रचार के दौरान कानून-व्यवस्था, विकास परियोजनाओं और राज्य की योजनाओं के प्रगति की बातें भी उठेंगी।

पटना के प्रमुख रास्तों और मैदानों पर सुरक्षा-व्यवस्था बढ़ाई जाएगी, ताकि सभाओं में भीड़ व्यवस्था के अनुरूप संचालन हो सके। सहरसा में भीड़-सम्बंधी सुरक्षा के साथ-साथ प्रचार-सामग्री, स्क्रीन और भाषणों की तिथियाँ निर्धारित की गई हैं। योगी आदित्यनाथ के बिहार प्रचार के जरिए दोनों जिलों को संदेश दिया जाएगा कि NDA का विकास-गुणवत्ता पर जोर बरकरार रहेगा।

कुल मिलाकर, यूपी के मुख्यमंत्री का बिहार प्रचार पटना और सहरसा से शुरू होने जा रहा है, जिसमें स्थानीय जन-समुदाय से जुड़कर भाजपा अपनी चुनावी रणनीति को धार देने की कोशिश करेगी। यह प्रचार क्रम आगे क्या मोड़ लेगा, यह समय बताएगा।
There is no ads to display, Please add some






Post Disclaimer
स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com