• Thu. Oct 2nd, 2025

मौसम की मार: महानवमी पर भक्तों को झेलनी पड़ी बारिश, विजयादशमी पर भी मूसलाधार बारिश की चेतावनी, 4 दिन झारखंड में अलर्ट

Byadmin

Oct 2, 2025

 

 

रांची/धनबाद: झारखंड में दुर्गा पूजा के आखिरी चरण में मौसम का मिजाज पूरी तरह बदलने वाला है। मौसम विभाग ने आज, यानी 1 अक्टूबर (महानवमी) से लेकर अगले चार दिनों तक राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश और आंधी-तूफान का अलर्ट जारी किया है। मौसम की यह चेतावनी सीधे तौर पर त्योहारों के उल्लास को प्रभावित करेगी।

 

1 और 2 अक्टूबर को मौसम का मिजाज

मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, 1 अक्टूबर (महानवमी) और 2 अक्टूबर (विजयादशमी) को कई जिलों में मूसलाधार बारिश होने की आशंका है, जिसके साथ तेज हवाएं भी चलेंगी। यह मौसमी बदलाव बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव के कारण हो रहा है।

 

प्रमुख जिलों में मौसम की स्थिति:

 

धनबाद और बोकारो: इन कोयलांचल क्षेत्रों में 1 और 2 अक्टूबर को आसमान में घने बादल छाए रहेंगे। तेज हवाओं के साथ भारी बारिश की संभावना है, जिससे पूजा पंडालों और विसर्जन के दौरान श्रद्धालुओं को परेशानी हो सकती है।

 

जमशेदपुर (पूर्वी सिंहभूम): जमशेदपुर और आसपास के इलाकों में भी अगले दो दिनों तक तेज बारिश और गरज-चमक का माहौल रहेगा।

 

गिरिडीह: गिरिडीह में भी मूसलाधार बारिश का असर रहेगा। मौसम विभाग ने लोगों को आंधी-तूफान के दौरान सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी है।

 

मौसम विभाग ने इस दौरान लोगों से सतर्क रहने और बेवजह घर से बाहर न निकलने की अपील की है, खासकर विजयादशमी के दिन जब रावण दहन के कार्यक्रम होते हैं। पूजा समितियों को भी पंडालों और प्रतिमाओं की सुरक्षा के लिए विशेष इंतजाम करने को कहा गया है।


There is no ads to display, Please add some
Post Disclaimer

स्पष्टीकरण : यह अंतर्कथा पोर्टल की ऑटोमेटेड न्यूज़ फीड है और इसे अंतर्कथा डॉट कॉम की टीम ने सम्पादित नहीं किया है
Disclaimer :- This is an automated news feed of Antarkatha News Portal. It has not been edited by the Team of Antarkatha.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *